.

उत्तर प्रदेश: ललितपुर में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते वक्त बाइक में लगी आग, मचा हड़कंप

कर्मचारी ने हरकत में आकर अग्निशमन यंत्र के प्रयोग से आग बुझाई और बड़े हादसे को होने से टाल दिया

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Apr 2019, 06:30:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

ललितपुर में महरौनी कोतवाली इलाके के कुंआघोषी गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते समय बाइक की टंकी में आग लग गई. बाइक में आग लगते ही पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया. इसके बाद पंप पर तैनात कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए काम पर काबू पाया. कर्मचारी ने हरकत में आकर अग्निशमन यंत्र के प्रयोग से आग बुझाई और बड़े हादसे को होने से टाल दिया. हालांकि आग लगने की वजह से बाइक सवार एक व्यक्ति और महिला मामूली रूप से झुलस गए हैं.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: करुप्पु स्वामी मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत 10 से अधिक लोग हुए घायल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर महरौनी कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक बाइक में लगी आग बुझ गई थी. बाइक की आग बुझने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. यदि शीघ्र ही आग पर काबू नहीं किया गया होता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था.

यह वीडियो देखें-