.

कथित तौर पर नशे की हालत में मरीज पर गिरा डॉक्टर, लोगों ने जमकर धुना, यहां देखें VIDEO

ये लोग एक मरीज के साथ यहां आए थे. डॉक्टर्स की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है.

Dalchand | Edited By :
29 Jun 2019, 09:23:43 AM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर नशे की हालत में था, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. ये लोग एक मरीज के साथ यहां आए थे. डॉक्टर्स की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक से दरोगा ने की बदसलूकी, थाने से भागने को कहा

वीडियो में अस्पताल के अंदर ही कई लोग एक डॉक्टर्स की पिटाई कर रहे हैं. डॉक्टर फोन पर किसी बात करने लगा, तो लोगों ने उसका फोन भी छीनने लगे. वहां से डॉक्टर किसी तरह निकलना चाह रहा था, लेकिन लोगों ने उसे घेर लिया और पिटाई कर दी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक मरीज के रिश्तेदार का कहना है कि मेरा रिश्तेदार एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, डॉक्टर ने उसका इलाज करने नहीं किया और इसके बजाय उस पर गिर गया. 

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 17 जातियों को अनुसूचित जाति में किया शामिल

मरीज के रिश्तेदार का कहना है कि डॉक्टर ने मरीज के विकलांग भाई को मारा, जिसके बाद यह लड़ाई हुई. उसने बताया कि हमने मरीज को डॉक्टर से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर करने के लिए कहा. लेकिन उसने हमसे 10,000 रुपये की मांग की. हमने उसे 5,000 रुपये दिए, लेकिन उसने तब तक कुछ भी करने से इनकार कर दिया, जब तक हम उसे 5,000 रुपये और नहीं देते.

यह वीडियो देखें-