.

Rajasthan : विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल होंगे सचिन पायलट

सचिन पायलट ने पार्टी से बगावत के संकेत देते हुए दावा किया कि उनके साथ 30 से अधिक विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Jul 2020, 03:41:26 PM (IST)

जयपुर:

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में अंदरुनी कलह से अशोक गहलोत सरकार संकट में दिखाई दे रही है. पार्टी में गिरते कद से नाराज उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्टी से बगावत के संकेत देते हुए दावा किया कि उनके साथ 30 से अधिक विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है. हालांकि पायलट के दावे के उलट कांग्रेस ने कहा है कि गहलोत सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें यह स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस की सरकार बहुमत में है या नहीं. 

Rajasthan Political Crisis Live Updates
23:55 (IST)

विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक शामिल नहीं होंगे.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
22:04 (IST)
राजस्थान कांग्रेस के विधायक दानिश अबरार ने कहा कि कोई नंबर गेम नहीं है. राज्य सरकार के पास बहुमत था और अभी भी बहुमत है. हमारे पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या से अधिक विधायक हैं. हमारे साथ 109 विधायक हैं.
Rajasthan Political Crisis Live Updates
21:07 (IST)

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- राजस्थान में हमारी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. हमें 109 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. नाराज विधायकों के लिए सोनिया गांधी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. अगर किसी विधायक या कार्यकर्ताओं को कोई नाराजगी है तो पार्टी की बैठक में आकर अपनी बात रखें. कांग्रेस ने सचिन पायलट को अपनी बात रखने के लिए कल तक का समय दिया है. रणदीप सुरजेवाला के इस बयान से साफ स्पष्ट है कि कांग्रेस ने अभी तक पायलट के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
17:58 (IST)

बीजेपी के 2 विधायक कांग्रेस और अशोक गहलोत का समर्थन कर रहे हैं.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
17:42 (IST)

अशोक गहलोत ने डैमेज कंट्रोल के लिए मंत्रियों और विधायकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. दिल्ली से आए कांग्रेस आलाकमान के प्रतिनिधियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर मानेसर के होटल में ठहरे कांग्रेस विधायक होटल के अंदर ही बाड़ाबंद हैं. उनसे भाजपा के नेता पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं. अभी तक वे नहीं दे रहे राजस्थान लौटने के संकेत.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
15:42 (IST)

समूचे घटनाक्रम पर अभी सचिन पायलट की चुप्पी बनी हुई है रहस्यमयी

राजस्थान में समूचे घटनाक्रम पर अभी सचिन पायलट की चुप्पी रहस्यमयी बनी हुई है. अभी तक उन्होंने अपने अगले कदम का औपचारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
15:39 (IST)

बैठक खत्म, अशोक गहलोत बस में विधायकों को लेकर आवास से निकले

कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक संपन्न होने के बाद सभी विधायकों को साथ लेकर होटल के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम अशोक गहलोत बस में विधायकों को लेकर आवास से निकले हैं. विधायकों में से एक विधायक ने कहा- ऑल इज़ वेल.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
14:40 (IST)

राजस्थान संकट पर उमा भारती ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप

मध्य प्रदेश में जो घटा और राजस्थान में जो घट रहा है उसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह कांग्रेस में युवा नेताओं को विकसित नहीं होने देते. उन्हें लगता है कि अगर ज्योतिरादित्य और सचिन पायलट जैसे शिक्षित और सक्षम नेता उच्च पद प्राप्त करते हैं, तो वह पीछे रह जाएंगे: उमा भारती, BJP

Rajasthan Political Crisis Live Updates
14:38 (IST)

जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

राजस्थान: आयकर के छापों को लेकर जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
13:29 (IST)

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेताओं और पार्टी विधायकों ने जयपुर में सीएम के आवास पर इकट्ठा होकर विक्ट्री साइन दिखाया. 

Rajasthan Political Crisis Live Updates
13:07 (IST)

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, सुरजेवाला, वेणुगोपाल और अजय माकन मौजूद

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. अविनाश पांडेय, रणदीप सिंह सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल और अजय माकन बैठक में पहुंचे हैं.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
12:10 (IST)

विधायक दल की बैठक में अभी भी नहीं पहुंचे 18 विधायक

विधायक दल की मीटिंग अभी 18 विधायक नहीं पहुंचे हैं.  राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह शक्तावत, हरीश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा, विजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, पी आर मीणा, रमेश मीणा विश्वेंद्र सिंह, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर, सुरेश मोदी, वेद प्रकाश सोलंकी और राम नारायण मीणा बैठक में नहीं आए हैं.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
12:08 (IST)

कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो जाता है, जो प्रजा​तांत्रित प्रणाली में स्वा​भाविक है. परन्तु वैचारिक मतभेद पैदा होने से चुनी हुई अपनी ही पार्टी की सरकार को कमजोर करना या भाजपा को खरीद-फरोख्त का मौका देना अनुचित है: रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस

Rajasthan Political Crisis Live Updates
12:03 (IST)

राजस्थान में सियासी घमासान पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजस्थान में सियासी घमासान पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'कांग्रेस नेतृत्व ने पिछले 48 घंटे में सचिन पायलट से अनेकों बार वार्तालाव और चर्चा की है. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा वाजिब हो सकती है, लेकिन राजस्थान व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा से बड़ा है.' 

Rajasthan Political Crisis Live Updates
12:01 (IST)

PCC से सचिन पायलट के पोस्टर हटाए गए

कांग्रेस से सचिन पायलट को बाहर किया जाना तय माना जा रहा है. पीसीसी से कांग्रेस ने सचिन पायलट के पोस्टर हटा दिए हैं.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
11:29 (IST)

सचिन पायलट पर दिए अपने बयान पर पीएल पुनिया ने सफाई दी

सचिन पायलट पर दिए अपने बयान पर पीएल पुनिया ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'वीडियो में यह स्पष्ट है कि सिंधिया जी के बारे में सवाल पूछा गया था और मेरा जवाब सिंधिया के बारे में था, जुबान फिसलने से मैंने सिंधिया के बजाय सचिन पायलट का नाम ले लिया.'

Rajasthan Political Crisis Live Updates
10:54 (IST)

कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक घंटे के लिए टली

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक घंटे के लिए टल गई है. पहले बैठक 10.30 बजे होनी थी, लेकिन अब विधायक दल की बैठक 11:30 बजे होगी.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
10:51 (IST)

राजस्थान संकट पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने दिया बयान

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, 'सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के प्रति भाजपा का रवैया. हमें भाजपा से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस पार्टी में, सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है.'

Rajasthan Political Crisis Live Updates
10:28 (IST)

नई पार्टी बना सकते हैं सचिन पायलट

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ने के बाद प्रगतिशील कांग्रेस नाम से नई पार्टी बना सकते हैं.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
10:26 (IST)

विधायकों का सीएम निवास आने का सिलसिला शुरू

जयपुर: कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए विधायकों का सीएम निवास आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंत्री हरीश चौधरी, विधायक राजेंद्र गूढा और मंत्री ममता भूपेश समेत करीब 5 विधायक बैठक के लिए पहुंच गए हैं.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
10:23 (IST)

कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के बैठक में शामिल होने पर संशय

कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कलेक्टर से दिल्ली जाने का पास बनवाया है. जिससे तय माना जा रहा है कि वो बैठक में शामिल नहीं होना चाहते. बता दें कि उनको सचिन पायलट ने ही टिकट दिलवाया था.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
10:21 (IST)

बीजेपी नेता ओम माथुर ने अशोक गहलोत पर हमला बोला

बीजेपी नेता ओम माथुर ने अशोक गहलोत पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को राज्य में सरकार बनाने का मौका दिया था, उन्हें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए था. सीएम को अपनी सरकार बरकरार रखनी चाहिए थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. उनकी पार्टी के विधायक उनसे खुश नहीं हैं.'

Rajasthan Political Crisis Live Updates
10:18 (IST)

CM अशोक गहलोत के बेहद करीबी धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर इनटैक्स विभाग का छापा

अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर इनटैक्स विभाग ने छापा मारा है. उनके अपार्टमेंट में इनटैक्स विभाग की टीम मौजूद है. कल रात गहलोत के दूसरे करीबी राजीव अरोड़ा के घर भी आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की थी.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
09:44 (IST)

कांग्रेस विधायक ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने में BJP का सफल नहीं होगी

कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के अपने प्रयासों में सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारे सभी कांग्रेस विधायक और हमारे गठबंधन के विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. ये सभी आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
09:08 (IST)

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
09:00 (IST)

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल आज जयपुर पहुंचेंगे

राजस्थान में राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल आज जयपुर पहुंचेंगे. जयपुर में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
08:55 (IST)

पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि 30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों ने सचिन पायलट को समर्थन देने का वादा किया है जिसके बाद गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है. 

Rajasthan Political Crisis Live Updates
08:48 (IST)

सचिन पायलट ने गहलोत सरकार को दी बहुमत सिद्ध करने की चुनौती- सूत्र

जानकार सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि पायलट ने गहलोत सरकार को अल्पमत में बताकर विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करने की एक चुनौती दी है. अब पायलट के दावे के आधार पर राज्यपाल एक सप्ताह या 10 दिन में गहलोत को अपना बहुमत साबित करने निर्देश दे सकते हैं.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
07:45 (IST)

विधायक दल की बैठक में इन विधायकों के आने का रहेगा कांग्रेस को इंतजार

आज विधायक दल की बैठक में कांग्रेस नेतृत्व की नजर कुछ ऐसे विधायकों पर रहेगी, जो बगावत कर सकते हैं. इन विधायकों मेंराकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह शक्तावत, हरीश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा, इंदिरा मीणा, विजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, पी आर मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह जाहिदा, रामनिवास गावड़िया और मुकेश भाकर शामिल हैं.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
06:46 (IST)

विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे पायलट 

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
06:42 (IST)

आज होगी कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी

राजस्थान में सरकार पर मंडराते खतरे को देखते हुए आज कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी होगी. दिल्ली रोड स्थित होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायकों को शिफ्ट किया जाएगा. सभी विधायकों को बसों से होटल ले जाया जाएगा.

Rajasthan Political Crisis Live Updates
06:40 (IST)

सचिन पायलट पर कार्रवाई कर सकती है कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी बगावती तेवर अपनाने वाले सचिन पायलट पर कार्रवाई कर सकती है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने इसके संकेत दिए हैं. अविनाश पांडे ने दो टूक कहा कि जो भी विधायक दल की बैठक में नहीं आएंगे, उनके खिलाफ होगी कार्रवाई.