.

अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में शामिल

शिरोमणि अकाली दल ( Shiromani Akali Dal leader  ) के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ( Delhi Sikh Gurdwara Management Committee president Manjinder Singh Sirsa ) भाजपा में शामिल हो गए हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Dec 2021, 06:28:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

शिरोमणि अकाली दल ( Shiromani Akali Dal leader  ) के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ( Delhi Sikh Gurdwara Management Committee president Manjinder Singh Sirsa ) भाजपा में शामिल हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ( Union Ministers Dharmendra Pradhan  ) , गजेंद्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) मौज़ूद रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभी भाजपा कार्यालय पहुंचे. सिरसा को अमित शाह सदस्यता दिलाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले सिरसा ने बताया था कि वह निजी कारणों से दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. देश और दुनिया के सिखों ने उनको काफी मान बक्शा है. अगले चुनाव से भी खुद को दूर रखूंगा. अपने सदस्य, शुभचिंतकों का धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने अब तक साथ दिया.

यह खबर भी पढ़ें- Omicron को लेकर अचानक चर्चाओं में आया यूपी का शहर, जानें कारण

यह खबर भी पढ़ें- Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, IRCTC ने बनाए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नए नियम

इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिरसा का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सिरसा के पार्टी में आने से बहुत बड़ा लाभ होगा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी के लिए शुभ दिन है, आज सिरसा जी का जॉइन करना पार्टी को लाभ देगा. सिरसा जी ने नड्डा जी अमित शाह से भी शुभकामनाएंली हैं. वहीं, सिरसा ने कहा कि मैं नड्डा जी ,अमित शाह जी धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे पार्टी जॉइन कराया. अकाली दल लंबे समय तक bjp के साथ रह है.