.

छत्तीसगढ़: जनपितुरी सप्ताह मनाने की तैयारी में नक्सली, शाम 6 बजे के बाद से नहीं चलेगी ट्रेन

नक्सली पांच जून से जनपितुरी सप्ताह मनाने की तैयारी में हैं।

IANS
| Edited By :
04 Jun 2017, 07:46:55 PM (IST)

ऩई दिल्ली:

नक्सली पांच जून से जनपितुरी सप्ताह मनाने की तैयारी में हैं। इस दौरान जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन के पहिए थमेंगे।

नक्सलियों के इस आह्वान के मद्देनजर ईको रेलवे प्रबंधन ने केके रेलमार्ग पर चलने वाली इकलौती पैसेंजर का संचालन जगदलपुर से विशाखपट्टनम के बीच करने का फैसला लिया है। इसी तरह जगदलपुर और किरंदुल रेल सेक्शन में शाम 6 से सुबह 6 बजे के बीच मालगाड़ियों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी।

इसे भी पढ़ें: ट्रेन में 2021 से खत्म हो जायेगा वेटिंग लिस्ट का चक्कर, मिलेगी कंफर्म सीट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पीआरओ जयराम बिरलंगी ने बताया कि प्रबंधन ने ऐहतियात बरतते हुए सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है। 13 जून तक आदेश के मुताबिक ही ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, किरंदुल से चलकर विशाखापट्टनम की ओर जाने वाली वीके पैसेंजर रविवार से जगदलपुर से रवाना होगी, जबकि इसी दिन विशाखापट्टनम से आने वाली पैसेंजर को जगदलपुर में रोक लिया जाएगा। यह ट्रेन किरंदुल तक नहीं जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इंडियन रेलवे ने आम लोगों को दिया तोहफ़ा, चलती रेलगाड़ी में भी यात्री ले सकेंगे टिकट

इसी तरह जगदलपुर और किरंदुल रेल सेक्शन में शाम 6 से सुबह 6 बजे के बीच अप और डाऊन मालगाडियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा।