.

मुंबई : मरीन ड्राइव पर समुद्र में 2 युवक डूबे, एक की मौत, बचाव कार्य जारी

समुद्र में उठे ज्वारभाटा के चलते दोनों युवक इसके चपेट में आ गए

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jul 2019, 10:20:09 PM (IST)

highlights

  • मरीन ड्राइव पर दो युवक डूबे
  • दो में से एक की मौत 
  • बचाव कार्य जारी  

नई दिल्ली:

मुंबई के मरीन ड्राइव में शनिवार को 2 युवक डूब गए. समुद्र में उठे ज्वारभाटा के चलते दोनों युवक इसके चपेट में आ गए. जब एक डूब रहा था तो दूसरे ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी समुद्र में डूब गए. फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. शनिवार को समुद्र में बहुत तेज ज्वारभाटा आ गया था. जिसकी वजह से दोनों युवक चपेट में आकर डूब गए.

यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र : रत्नागिरी में तवरे डैम पर NDRF ने ऑपरेशन किया बंद, अब तक 19 शव बरामद मरीन ड्राइव में डूबे दो युवक में से एक को निकाला गया. हालत खराब होने पर उसे अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक की तलाश की जा रही है. सर्च ऑपरेशन जारी है. मुंबई में भारी बारिश की वजह से मुंबईकरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से कई हादसे हो रहे हैं. जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. 

Mumbai: One of the 2 men who drowned at Marine Drive due to high tide was rescued but was declared brought dead at the hospital. Search operation for the other continues. pic.twitter.com/ogi9oscJgK

— ANI (@ANI) July 6, 2019