.

महाराष्ट्र: सोलापुर में गिरा बैंक की इमारत का स्लैब, एक की मौत, 30 लोग फंसे

बताया जा रहा है कि घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला कस्बे की है. इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई है उसकी पहचान प्रशांत बगल के तौर पर हुई है

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Jul 2019, 02:04:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बैंक की इमारत के स्लैब गिरने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि 30 लोग अब भी फंसे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल के लिए रवाना भी कर दिया गया है. 

बताया जा रहा है कि घटना महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला कस्बे की है. इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई है उसकी पहचान प्रशांत बगल के तौर पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच चुकी है और बचाव अभियान में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एयरपोर्ट्स पवेलियन का किया उद्घाटन

यह भी करें: छत्रपति शिवाजी के वंशज NCP विधायक शिवेंद्रराजे भोंसले ने महाराष्ट्र विधानसभा से दिया इस्तीफा

बैंक कि इमारत के स्लैब गिरने से शोलापुर में मची अफरा-तफरी#Maharashtra pic.twitter.com/RlWdYNK8KI

— vineeta mandal (@vineetamandal28) July 31, 2019

बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. 20 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. वहीं हादसे के बाद लोगों में भगदड़ मच गई है. पुलिस स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.