.

मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मी अब ऊनी की जगह कॉटन कैप लगाए नजर आएंगे

इन्हें अब कॉटन की स्पोर्ट्स और नीली कैप मुहैया कराने का आदेश दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि गमी के मौसम में ऊनी कैप लगाने और इसके रखरखाव में दिक्कत आती है, इसलिए यह निर्णय लिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2020, 10:59:17 AM (IST)

पटना:

मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मी अब ऊनी की जगह कॉटन कैप लगाए नजर आएंगे. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य के आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक ऊनी कैप लगाते हैं, उन्हें इस गर्मी के मौसम में भी ऊनी कैप लगाए देखा है. इन्हें अब कॉटन की स्पोर्ट्स और नीली कैप मुहैया कराने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- लापता के पोस्टरों छपने के बाद कल छिंदवाड़ा जाएंगे कमलनाथ और नकुलनाथ

उन्होंने आगे कहा कि गमी के मौसम में ऊनी कैप लगाने और इसके रखरखाव में दिक्कत आती है, इसलिए यह निर्णय लिया है.