.

मध्य प्रदेश में तेज गति से जा रही बस भमोरी नदी में गिरी, कई लोग घायल

ड्राइवर को कई बार मना भी किया गया लेकिन वह नहीं माना और एक्सीडेंट के कुछ देर पहले बस एक ट्रैक्टर से भी टकराते-टकराते बची थी

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Feb 2019, 09:51:16 AM (IST)

देवास:

मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के देवास से हरदा जाने वाली फ्री इंडिया कंपनी की बस कल हाटपिपलिया के समीप ग्राम टील्याखेड़ी में दोपहर 4:00 बजे के करीब अंधाधुंध गति के कारण भमोरी नदी में गिर गई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटपिपलिया पर लाया गया. जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों की छुट्टी कर दी गई. किसी भी घायल को जिला चिकित्सालय रेफर नहीं किया गया है बस के अंदर सवार कई लोगों का कहना है कि ड्राइवर बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था. ड्राइवर को कई बार मना भी किया गया लेकिन वह नहीं माना और एक्सीडेंट के कुछ देर पहले बस एक ट्रैक्टर से भी टकराते-टकराते बची थी.

यह भी पढ़ें- जुड़वा बच्चों के हत्यारों को कीमत चुकानी पड़ेगी : कमलनाथ

आगे कुछ ही दूरी पर बस हाटपिपलिया के समीप ग्राम टील्याखेड़ी में भमोरी नदी में गिर गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटपिपलिया में भी अव्यवस्था देखी गई अस्पताल में घायलों के लिए बेड की व्यवस्था भी अस्पताल प्रशासन नहीं कर सका और एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाया गया.

यह भी पढ़ें- Pulwama Attack : भोपाल में पाकिस्‍तान के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

बागली एसडीएम रानी बंसल ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटपिपलिया पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया.