.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 16 सितंबर 2019

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 16 सितंबर 2019

16 Sep 2019, 06:58:28 AM (IST)

भोपाल:

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में बाढ़ ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. भारी बारिश के कारण नदियां, नाले और तालाब उफान पर हैं. अब ज्यादा बारिश लोगों की जान पर भी भारी पड़ने लगी है. इसी के मद्देनजर आज मंदसौर और उज्जैन समेत कई जगहों पर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.

11:03 (IST)

गणेश विसर्जन के दौरान दो गुट भिड़े

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. विसर्जन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जोरदार मारपीट के बीच पुलिस प्रशासन नदारद दिखा. मंडला जिले के बिछिया थाना की घटना. रात करीब 12 बजे हुई मारपीट. इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.

08:12 (IST)

यह भी पढ़ेंः MP: युद्ध स्तर पर बाढ़ से प्रभावित इलाके में राहत और बचाव का काम शुरू, 45 हजार लोग शिविरों में

08:11 (IST)

मप्र में किसान संगठन 23 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर सौंपेंगे ज्ञापन

मध्यप्रदेशः किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति 23 सितंबर को जिला मुख्यालयों में ज्ञापन देगा। यह निर्णय रविवार को हुई 212 किसान संगठनों की संयुक्त बैठक में लिया गया

07:06 (IST)

खरगोन में पिकअप गाड़ी की टक्कर से बच्चे की मौत

खरगोनः बिस्टान थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में मजदूरों से भरी पिकअप ने मोहनपुरा रोड पर 8 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को आग के हवाले किया.

07:05 (IST)

सतना में विवाद के दौरान दो लोगों की हत्या

सतनाः कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली में विवाद के दौरान दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है

07:04 (IST)

यह भी पढ़ेंः बिना भूकंप एक बार फिर हिली भोपाल की धरती, दहशत के साये में लोग

07:03 (IST)

यह भी पढ़ेंः जान पर भारी पड़ी ज्यादा बारिश, MP में अब तक 202 लोगों की मौत, 600 पशु भी मरे

07:02 (IST)

मुख्य सचिव सुधीरंजन मोहंती आज इंदौर में लेंगे समीक्षा बैठक

इंदौरः प्रदेश के मुख्य सचिव सुधीरंजन मोहंती आज संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे. यह बैठक सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होंगी. इस बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में राजस्व सहित विकास संबंधी अन्य मुद्दों पर समीक्षा की जायेगी.

07:01 (IST)

बिलासपुर में पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा

बिलासपुरः शहर में हो रही लगातार मोबाइल चोरी की घटना के मद्देनजर सिविल लाइन पुलिस ने आज मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है. आरोपियों के पास से दर्जनों महंगे मोबाइल जब्त किये गए हैं. जब्त सभी मोबाइल्स की कीमत 6 लाख रुपए बताया जा रहा है.

07:01 (IST)

शिवराज सिंह आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे

मध्य प्रदेशः पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच और मंदसौर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे.

07:00 (IST)

होशंगाबाद के कलेक्टर और एसडीएम पर गिर सकती है गाज

होशंगाबादः कलेक्टर और एसडीएम के विवाद मामले में कमिश्नर आरके मिश्रा ने कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी को रिपोर्ट भेज दी है. जांच रिपोर्ट में दोनों अधिकारी दोषी पाए गए हैं. अब दोनो अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

06:59 (IST)

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.