.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 10 अगस्त 2019

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 10 अगस्त 2019

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Aug 2019, 06:55:27 AM (IST)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने नई दिल्ली में केन्‍द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की. पटवारी ने वर्ष 2021-22 में मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी देने के संबंध में केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की. जीतू पटवारी ने केन्द्रीय मंत्री से मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं के लिए अधोसंरचना विकास परियोजनाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया. केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू ने पटवारी को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

13:36 (IST)

इमरती देवी ने सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग की

महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की है. न्यूज़ स्टेट से एक्सक्लूसिव बातचीत में इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए.

13:03 (IST)

उद्योग मंत्री और राजस्व सचिव ने सुकमा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया

रायपुर: उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप और राजस्व सचिव एन के खाखा भी थे.

10:50 (IST)

मुख्यमंत्री कमलनाथ 6 श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ 6 श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हो गए है. मुख्यमंत्री बनने के बाद से सीएम हाउस में रिनोवेशन का काम चल रहा था, इसलिए कमलनाथ अपने पुराने बंगले पर रह रहे थे. कल देर रात छिन्दवाड़ा से लौटे सीएम कमलनाथ सीधे सीएम हाउस पहुंचे.

10:49 (IST)

ग्वालियर में जज के बंगले पर होमगार्ड के सिपाही ने आत्महत्या की

ग्वालियर: जज के बंगले पर होमगार्ड के सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सिपाही का नाम राय सिंह यादव था. यूनिवर्सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

09:33 (IST)

जलस्तर बढ़ने के बाद भदभदा बांध के दो दरवाजों को खोला गया

भोपाल: बड़ी झील का जलस्तर फुल टैंक लेवल तक पहुंच गया है. सुबह 7:00 बजे झील का जलस्तर 1666.80 फीट‌ दर्ज किया गया. जिसके बाद भदभदा बांध के दो दरवाजों को खोल दिया गया है. 

09:30 (IST)

रायपुर में बीजेपी की जिला सक्रिय सदस्यता प्रभारियों की आज बैठक

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की जिला सक्रिय सदस्यता प्रभारियों की आज बैठक होगी. बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा होगी. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद सरोज पाण्डेय, सांसद रामविचार नेताम, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी शामिल होंगे.

07:11 (IST)

व्यापम घोटाले की जांच प्रक्रिया पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत द्वारा व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले के कई आरोपियों को क्लीनचिट दिए जाने को लेकर जांचकर्ताओं पर सवाल उठाए. पूरी खबर पढ़िए---व्यापम घोटाले की जांच प्रक्रिया पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

07:10 (IST)

गुलाम नबी आजाद को राकेश सिंह ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कश्मीर के शोपियां में सड़क पर खाना खाने वालों को पैसे देकर लाए जाने संबंधी बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा की मध्यप्रदेश की इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थर फिंकवाने वाले कश्मीरियों की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं. पूरी खबर पढ़िए---पत्थर फिंकवाने वालों ने किया कश्मीरियों का अपमान, गुलाम नबी आजाद को बीजेपी का तीखा जवाब

07:09 (IST)

मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका, महंगी हुई बिजली

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की कीमतों में 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. पूरी खबर पढ़िए---मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका, महंगी हुई बिजली, जानिए क्या हैं नई कीमतें

07:09 (IST)

अगस्त क्रांति दिवस पर कमलनाथ ने दिया नारा 'मिलावटखोरों मध्य प्रदेश छोड़ो'

भारत छोड़ो आंदोलन की सालगिरह (अगस्त क्रांति दिवस) पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मिलावटखोरों के खिलाफ नारा दिया है -'मिलावटखोरों मध्य प्रदेश छोड़ो'. पूरी खबर पढ़िए---अगस्त क्रांति दिवस पर कमलनाथ ने दिया नारा 'मिलावटखोरों मध्य प्रदेश छोड़ो'

07:08 (IST)

बढ़ते जलस्तर के बाद जबलपुर में बरगी बांध के 15 गेट खोले गए

जबलपुर स्थित बरगी जलाशय के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए इसके 15 गेटों को औसतन 1.46 मीटर तक खोला गया है और इनसे 3 हजार 265 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. पूरी खबर पढ़िए---बढ़ते जलस्तर के बाद जबलपुर में बरगी बांध के 15 गेट खोले गए, 3265 क्यूसेक पानी छोड़ा गया

07:06 (IST)

कमलनाथ के भांजे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े़ धनशोधन मामले में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की मुश्किल बढ़ती जा रही है. पूरी खबर पढ़िए---मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कमलनाथ के भांजे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

07:05 (IST)

कमलनाथ के मंत्री ने Article 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया

केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को हटाए जाने का राज्य के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने स्वागत किया है. पूरी खबर पढ़िए---कमलनाथ के मंत्री ने Article 370 पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया

 

07:04 (IST)

25000 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा सरकारी डॉक्टर

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक शासकीय चिकित्सक को लोकायुक्त ने 25 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिला चिकित्सालय में पदस्थ डेंटिस्ट डॉ. अशोक शर्मा ने एंटी टरमाइट पेस्ट कंट्रोल एवं केमिकल पेस्ट कंट्रोल के कांट्रेक्टर से बिल भुगतान के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी. पूरी खबर पढ़िए---25000 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा सरकारी डॉक्टर

 

07:03 (IST)

सुरेश पचौरी ने किया Article 370 को हटाने का समर्थन

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले को लेकर कांग्रेस दो हिस्सों में बंटी हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब कांग्रेस के एक और नेता ने धारा 370 हटाने का समर्थन किया है. पूरी खबर पढ़िए---ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के बड़े नेता सुरेश पचौरी ने किया Article 370 को हटाने का समर्थन

 

07:03 (IST)

मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बहुत भारी बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते मध्य मध्य प्रदेश में मॉनसून फिर से सक्रिय है. प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जगह बाढ़ और जलभराव की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. तो वहीं मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पूरी खबर पढ़िए---मध्य प्रदेश के 21 जिलों में बहुत भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

 

07:02 (IST)

आदिवासियों के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया बड़ा एलान

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासियों को सौगात के तौर पर साहूकारों से लिए गए उनके कर्ज माफ करने की घोषणा. इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ग के लोगों को डेबिट कार्ड देने का वादा किया, जिसके जरिए कार्डधारी 10 हजार रुपये तक की राशि हासिल कर सकेंगे. पूरी खबर पढ़िए---साहूकारों से लिया गया आदिवासियों का कर्ज माफ, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया बड़ा एलान

 

07:01 (IST)

बस्तर में बाढ़ के हालातों पर भूपेश बघेल लेंगे समीक्षा बैठक

बस्तर में बाढ़ के हालातों को देखते हुए सुकमा में आज दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समीक्षा बैठक लेंगे. पूरे बस्तर की स्थिति का जायजा लिया जाएगा. सुकमा और बीजापुर में स्थिति ज्यादा खराब है. तमाम अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

06:59 (IST)

ग्वालियर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद ने ई-टेंडरिंग में घोटाले का आरोप लगाया

प्रदेश में ई टेंडरिंग में टेंपरिंग की जांच चल रही है तो ग्वालियर नगर निगम में भी कांग्रेस पार्षद ने ई टेंडरिंग में घोटाले का आरोप लगाया है. परिषद की बैठक में पार्षद ने कहा कि टेंडर खुलने से पहले ही कंम्प्यूटर ऑपरेटर ने रेट का खुलासा कर दिया था जबकि निगम कमिश्नर इससे इंकार कर रहे हैं.

06:58 (IST)

कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ अगस्तावेस्टलैंड सौदा मामले में एक गैरजमानती वारंट जारी किया.

06:58 (IST)

News State के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़ी बड़ी और ताजातरीन खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे.