.

Loksabha Election2019: आचार संहिता लागू होते ही शुरू हुआ सड़कों से पोस्टरों को हटाने का काम

प्रेस कांफ्रेंस में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां, उम्मीदवार, सत्ताधारी पार्टियां और मंत्री-प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम करना होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Mar 2019, 09:10:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

आज दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा की चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां, उम्मीदवार, सत्ताधारी पार्टियां और मंत्री-प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम करना होगा. इसी के चलते भोपाल में सड़कों पर लगे सभी राजनैतिक पार्टियों के पोस्टरों को हटाने का काम शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2019 : इतने करोड़ नए मतदाता करेंगे लोकसभा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

क्या है आचार संहिता?

आदर्श आचार सहिंता राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी किए कुछ निर्देश होते हैं और हर पार्टी और उम्मीदवारों को इन नियमों को पालन करना होता है. इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर उम्मीदवारों या पार्टियों पर चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है.

कब लागू होती है आचार संहिता?

किसी भी चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उस क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो जाती है और राजनीतिक पार्टियां, सत्ताधारी पार्टी, उम्मीदवार एक अधिकार क्षेत्र में रहकर ही काम कर सकते हैं. अगर लोकसभा चुनाव की बात करें तो यह पूरे देश में लागू होती है अन्यथा उन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू होती है, जहां चुनाव होने हैं.