.

सीएम शिवराज सिंह ने रामविलास से की मुलाकात, गेहूं खरीद पर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने रामविलास पासवान (Ram vilas paswan)से मुलाकात की. इस दौरान रामविलास पासवन के बेटे और एलजेपी के नेता चिराग पासवान भी मौजूद थे

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Jul 2020, 07:05:34 PM (IST)

नई दिल्ली :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने रामविलास पासवान (Ram vilas paswan)से मुलाकात की. इस दौरान रामविलास पासवन के बेटे और एलजेपी के नेता चिराग पासवान भी मौजूद थे. रामविलास पासवान और शिवराज सिंह चौहान के बीच गेहूं की खरीदी को लेकर चर्चा की गई.

पिछले साल मध्य प्रदेश ने 73 लाख मैट्रिक टन गेहूं उपार्जन किया था. जिसमें से 67 लाख मैट्रिक टन का प्रोक्योरमेंट कर लिया गया था. बाकी बचे गेहूं केंद्रीय पूल में आएगा. जिसकी केंद्र सरकार ने रविवार को सहमति दे दी है.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह

इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 13 लाख मजदूर वापस घर लौट आए हैं. जिनमें से 1 लाख 90 हज़ार प्रवासी मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं थे.अब सभी प्रवासी मजदूरों को राशन देने का कदम उठाया है. नवंबर तक सब को मुफ्त में राशन मिलेगा.