.

MP में 10 दिनों तक चिकन सप्लाई पर रोक, पोल्ट्री फार्मों को मिला ये निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम बर्ड फ्लू पर नजर रख रहे हैं और पोल्ट्री फार्मों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. हमने दक्षिणी राज्यों से लेकर एमपी तक में अगले 10 दिनों तक चिकन की सप्लाई पर रोक लगा दी है. हम सावधानी बरत रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Jan 2021, 06:07:41 PM (IST)

भोपाल:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम बर्ड फ्लू पर नजर रख रहे हैं और पोल्ट्री फार्मों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. हमने दक्षिणी राज्यों से लेकर एमपी तक में अगले 10 दिनों तक चिकन की सप्लाई पर रोक लगा दी है. हम सावधानी बरत रहे हैं. दरअसल, देश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. बर्ड फ्लू अब तक देश के कई राज्यों में फैल चुका है. फ्लू के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने दक्षिण भारत के केरल सहित सीमावर्ती राज्यों से 10 दिन तक के लिए मुर्गो की सप्लाई पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है. हालांकि यहां मुर्गो में अभी फ्लू के फैलने के प्रमाण नहीं मिला है, कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

 

यह भी पढ़ें : बर्ड फ्लू को लेकर यूपी पशुपालन विभाग सतर्क, रोजाना निगरानी शुरू

मध्य प्रदेश सरकार के बजह को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि सीएम, मंत्री और अधिकारी अकेले बजट नहीं बनाएंगे. मैं मप्र के लोगों से विशेषज्ञों और अर्थशास्त्रियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने सुझाव को 'मेरे गांव' पोर्टल पर भेजें. मैं लोगों के साथ चर्चा करने की कोशिश करूंगा.

We've decided that CM, Ministers & officers won't make budget alone. I urge the people of MP, including experts & economists, to send in their suggestions on 'my gov' portal for Aatmanirbhar MP. I'll also try to discuss virtually with people: MP CM SS Chouhan pic.twitter.com/1RyGOmuIMw

— ANI (@ANI) January 7, 2021