.

बोकारो में आरपीएफ टीम की बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए 5 शराब तस्कर

बोकारो आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

17 Dec 2022, 02:53:42 PM (IST)

highlights

  • बोकारो में पकड़े गए शराब तस्कर
  • बोकारो से पटना ले जा रहे थे शराब

Bokaro:

बोकारो आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि एसी बोगी में बैठकर बैग में भरकर पटना ले जा रहे पांच शराब तस्करों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार पांच शराब तस्कर पटना इस्लामपुर ट्रेन में मुरी और तुलिन से शराब की खेप बैग में भरकर पटना पहुंचाने का काम कर रहे थे. जहां पटना में मौजूद अवैध शराब कारोबारी इस शराब को बिहार में खपाने का काम करते थे. आरपीएफ बोकारो की टीम ने बोकारो रेलवे स्टेशन में एक ट्रॉली बैग और साथ पिट्ठू बैग में 218 बोतल शराब जब्त किया, इसकी कीमत लगभग एक लाख 15 है. गिरफ्त में आए सभी शराब तस्कर युवा है, जो 1000-1200  में शराब ले जाने में कुरियर का काम करते थे. गिरफ्त में आए शराब तस्करों ने कबूल किया है कि वे लोग दो बार इस तरह ट्रेन में शराब ले जाकर पटना पहुंचाने का काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, पुलिस की लापरवाही भी आई सामने

गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उन लोगों का काम पटना ले जाकर शराब पहुंचाना था. ट्रेन के पटना स्टेशन पर रुकते ही अवैध कारोबारी बैग में भरे शराब को ले जाने का काम करते थे. शराब कहां खपाया जाता था, उसकी जानकारी उन्हें नहीं है और ना ही कारोबारियों का कोई नंबर भी उनके पास है. इन लोगों ने बताया कि वे चेहरे से शराब कारोबारियों को पहचानते जरूर है. आरपीएफ बोकारो पोस्ट के इंस्पेक्टर राजकुमार साव ने बताया कि जैसे ही ट्रेन मुरी से खुली गस्ती में तैनात एक अधिकारी ने एसी टू टायर के बर्थ संख्या 34, 35 और 41 में संदिग्ध लोग और बैग की जानकारी दी. जिसके बाद बोकारो रेलवे स्टेशन में जांच की गई तो 5 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तारी हुई.