.

जम्मू-कश्मीर: त्राल मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। मार गए आतंकियों में एक हिजबुल कमांडर जबकि दूसरा पाकिस्तानी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Mar 2017, 05:41:42 PM (IST)

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चली 15 घंटो तक मुठभेड़
  • हिजबुल कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। मार गए आतंकियों में एक हिजबुल कमांडर जबकि दूसरा पाकिस्तानी है।

त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच करीब 15 घंटों तक मुठभेड़ चली। जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा, 'हमने दो आतंकियों को मार गिराया है जिसमें एक पाकिस्तानी है। यह जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन था।'

पुलिस ने बताया कि त्राल में शनिवार शाम को शुरू हुई गोलीबारी में सेना के मेजर सहित छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबलों ने आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल कर आतंकवादियों द्वारा बंकर के रूप में इस्तेमाल में लाए जा रहे घर को नष्ट कर दिया।

कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक सैयद जावेद मुज्तबा गिलानी ने त्राल में कर्फ्यू लगाए जाने की अफवाहों से इनकार किया। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: केरल में 4 आरएसएस और एक बीजेपी कार्यकर्ता हमला, CPM का एक सदस्य गिरफ्तार