.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के नवाकदल इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है. इसी के साथ एक आतंकी के ढेर होने की खबर भी सामने आ रही है

News Nation Bureau
| Edited By :
19 May 2020, 02:40:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के नवाकदल इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है. इसी के साथ 2 आतंकी के ढेर होने की खबर भी सामने आ रही है. दरअसल इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबल ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ 18 मई की देर रात शुरू हुई. आतंकी को मार गिराने के बाद सुरक्षाबल का ऑपरेशन अभी भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारा गए आतंकी एक घर में छिपे हए थे.

दरअसल घर में छिपे आतंकियों ने काफी देर तक फायरिंग नहीं की तो सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुट गए. इसके बाद आतंकियों ने दोबारा गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल ने एक आतंकी को मार गिराया.

यह भी पढ़ें: बसों के नाम पर कांग्रेस फर्जीवाड़ा क्‍यों कर रही है, सोनिया गांधी जवाब दें : सिद्धार्थनाथ सिंह

Nawakadal encounter update - One terrorist killed. Operation continues: Jammu and Kashmir Police #Srinagar https://t.co/u9VjS25Byh

— ANI (@ANI) May 19, 2020

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर अभी भी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. वहीं आतंकियों की मदद करने के लिए कुछ शरारती तत्व भी आसपास जमा हो गए हैं.. इससे आस पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं इन शरारती तत्वों के सुरक्षाबल पर पथराव करने की खबर भी सामने आ रही है. दरअसल करीब 11.30 बजे के आसपास जब आतंकियों ने गोलीबारी बंद कर दी तो सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान इन शरारती तत्वों नें सुरक्षाबल पर पथराव शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों ने पहले उन्हें हटने के लिए कहा लेकिन बार-बार बोले जाने पर भी जब वह नहीं मानें तो सुरक्षाबल ने लाठी चार्ड किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. इस कार्रवाई में कई लोग घायल हुए. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: चीन का वुहान बनने की दिशा में धारावी, कोरोना पर नहीं लग पा रही है रोक

बता दें, सोमवार आधी रात को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के श्रीनगर के नवाकदल इलाके में कुछ मकानों को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी.