.

हिजबुल ने ली कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले की जिम्मेदारी, 5 पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बैंक कैश वैन पर हुए आतंकी हमले में 5 पुलिसकर्मी समेत दो बैंक अधिकारियों की मौत हो गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 May 2017, 07:35:18 PM (IST)

highlights

  • कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी और 2 बैंक अधिकारी की मौत
  • आतंकी हमले के बाद एसएलआर राइफर भी लूट कर फरार हुए

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बैंक कैश वैन पर हुए आतंकी हमले में 5 पुलिस कॉन्सटेबल समेत दो बैंक अधिकारियों की मौत हो गई। हमले के बाद आतंकी पांच एसएलआर राइफल लेकर फरार हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है। 

आतंकियों ने जेएंडके बैंक की कैश वैन लूटने के इरादे से फायरिंग की थी। जिसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा, 'दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी कैश वैन लूट कर फरार हो गए। आतंकियों की फायरिंग में 5 पुलिस कॉन्सटेबल और 2 बैंक अधिकारियों की मौत हो गई।'

दक्षिण कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक एसपी पाणि ने बताया कि आतंकवादियों नें पुलिसकर्मियों और बैंक के अधिकारियों को वैन से बाहर खींचकर उनकी हत्या की। 

पुलिस और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने हत्यारों की खोज शुरू कर दी है।

नकदी वैन ने नीहमा गांव की बैंक की शाखा में नकदी जमा कर दी थी। वैन जब कुलगाम शहर लौट रही थी, तब उस पर हमला किया गया।

इससे पहले 28 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने जेएंडके बैंक पर हमला कर दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के एक जवान घायल हो गए थे।

और पढ़ें: जानें, सौरभ कालिया से लेकर अब तक पाकिस्तान ने कब-कब दिखाया है बर्बर चेहरा

और पढ़ें: पाकिस्तान ने 2 भारतीय जवानों के शवों के साथ की बर्बरता, सेना ने कहा-मिलेगा माकूल जवाब 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें