.

कश्मीर में रजौरी की 2 पंचायतों में 18+ के 100% टीकाकरण, मनसुख मांडविया ने दी बधाई

जम्मू और कश्मीर के रजौरी में दो पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 100% टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jul 2021, 06:13:35 PM (IST)

highlights

  • कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बीच जम्मू और कश्मीर के रजौरी से बड़ी खबर
  • यहां दो पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 100% टीकाकरण का कार्य 
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस पर खुशी जाहिर की और बधाई दी

नई दिल्ली:

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination ) अभियान के बीच जम्मू और कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के रजौरी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 100% टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने इस पर खुशी जाहिर की है. मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि रजौरी की दो पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 100% टीकाकरण संभव बनाने के लिए मैं आशा बहनों एवं पंचायतवासियों को बधाई देता हूं. उन्होंने आगे लिखा कि दुर्गम क्षेत्रों में उन्होंने जिस तरह जोखिम उठाते हुए टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया है, वह प्रशंसनीय है.

यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू बनेंगे पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष, साथ में 4 कार्यकारी अध्यक्ष

24 घंटों के दौरान 221 नए कोरोना मामले

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 221 नए कोरोना मामले सामने आए. इस दौरान संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इस अवधि के दौरान 208 मरीज ठीक हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि एक पखवाड़े से अधिक समय के बाद नए मामलों की संख्या ठीक होने वाले रोगियों से अधिक दर्ज की गई है. जम्मू संभाग से कुल 103 कोरोना मामले और एक मौत हुई और कश्मीर संभाग से 118 नए मामले सामने आए। म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) का एक और पुष्ट मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद यहां इसके रोगियों की कुल संख्या 33 तक पहुंच गई है. अब तक यहां 319,576 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 313,098 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,362 लोगों ने दम तोड़ दिया है. यहां फिलहाल 2,116 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 882 जम्मू संभाग से और 1,234 कश्मीर संभाग से हैं.

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड भूषण कुमार रेप केसः एक स्थानीय नेता और आरोप लगाने वाली लड़की पर FIR दर्ज

भारत में कोविड के दैनिक नए मामले लगातार 40,000 से नीचे

द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड के दैनिक नए मामले लगातार 40,000 से नीचे हैं और देश में स्वस्थ होने की दर अब बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में, भारत ने 38,079 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए, जो शुक्रवार की तुलना में भी कम है. महामारी के कारण बीते 24 घंटे में 560 लोगों की मौत हुई है.