.

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, सस्ती दवाओं के लिए कानून बनाएगी सरकार

गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह-राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Apr 2017, 04:17:46 PM (IST)

highlights

  • गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • सूरत में रविवार को रोड शो के बाद आज कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
  • पाटीदार आंदोलन के बाद नाराज हुए पटेलों को मनाने की कोशिश करेंगे पीएम

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह-राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने सुबह 9 बजे पाटीदार आरोग्य ट्रस्ट के तहत बने किरण अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल की नींव मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए रखी गई थी।

अस्पताल का उदघाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दवा कंपनियों पर निशाना साधते हुए दवाओं को सस्ती किए जाने के फैसले को लेकर सरकार की पीठ थपथपाई। मोदी ने कहा कि मैं सस्ती दवाओं और इलाज के लिए भविष्य में और भी कई कदम उठाउंगा।

मोदी ने कहा, 'दवाइयां सस्ती करने की वजह से दवा कंपनियां मुझसे नाराज चल ही है। मेरी कोशिश 300 रुपये की दवा को 30 रुपये में मुहैया कराने की है। हमारी सरकार जेनरिक दवाओं के लिए कानून लाएगी।'

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने महंगी स्टेंट के दाम कम किए।

अस्पताल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री पाटीदारों की एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाटीदारों के साथ यह पहली जनसभा है।

गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई से पटेल नाराज हैं। जिसे साधने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को शिवसेना ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है। हालांकि शिवसेना गुजरात में मजबूत नहीं है।

Live Updates: 

अपने मोबाइल फोन को अपना बैंक बनाए। मैं सभी से कहूंगा कि भीम एप डाउनलोड करें: पीएम मोदी

सिलवासा में परियोजनाओं के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री मे कहा- ये कांग्रेस की सरकार नहीं है, ये मोदी सरकार है। आपको लोगों के लिये काम करना होगा। 

सूरत में डायमंड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उदघाटन फुली ऑटोमैटिक  सूरत डिस्ट्रिक्ट मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन (सुमुल) का उद्धघाटन किया।  

Gujarat: Prime Minister Narendra Modi at inauguration ceremony of fully automatic Cattle Feed plant of SUMUL Dairy in Tapi pic.twitter.com/P346vYII1t

— ANI (@ANI_news) April 17, 2017

Prime Minister Narendra Modi inaugurates a Diamond manufacturing unit in Surat #Gujarat pic.twitter.com/N5uwh4fUXY

— ANI (@ANI_news) April 17, 2017

गुजरात के सूरत में बोल रहे हैं पीएम मोदी

WATCH Live: PM Modi at inauguration ceremony of a Diamond manufacturing Unit in Surat, Gujarat https://t.co/OEQRIA4w0w

— ANI (@ANI_news) April 17, 2017

मेरे काम से हर दिन कोई न कोई नाराज होता है

अस्पताल पैसों से नहीं, परिश्रम से बना है

दवाई सस्ती करने की वजह से कई दवा कंपनियां हमसे नाराज हैं

यह अहंकार नहीं सकल्प था कि जो काम शुरू होना चाहिए वह पूरा भी होना चाहिए

लोग इसे अहंकार मानते हैं लेकिन ये मेरा प्रण है

जिसका शिलान्यास मैं करूंगा उसका उद्घाटन मैं ही करूंगा

खेड़ू समाज के बीच पला बढ़ा हूं

आपके बड़े कामों का पता देश को जरूर चलना चाहिये

सूरत में बोले पीएम, यहां से मेरा अच्छा नाता रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में किरण मल्टी स्पेशलिएटी अस्पताल का किया उद्घाटन

Prime Minister Narendra Modi inaugurates Kiran Multispeciality Hospital in Surat, Gujarat pic.twitter.com/8AZ8u4rW7H

— ANI (@ANI_news) April 17, 2017

 और पढ़ें: गुजरात से लेकर 2019 के आम चुनाव पर पीएम मोदी की नजर, मुस्लिमों को भी रिझाने में जुटी बीजेपी

सियासी गलियारों में यह भी चर्चा रही है कि पाटीदार आंदोलन और दलित आंदोलन के कारण ही आनंदी बेन पटेल को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। रविवार को सूरत में पीएम ने 11 किलोमीटर लंबा रोड किया जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

पीएम मोदी आज जिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे

9 बजे: गुजरात दौरे पर मोदी सूरत के विख्यात दानदाता हीरा कारोबारी द्वारा 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

9:20 बजे: सूरत में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे

10:35 बजे: हरे कृष्ण एक्सपोर्ट्स की एक हीरा उत्पादन इकाई का उद्घाटना करेंगे

11:10 बजे: सूरत डिस्ट्रिक्ट मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन (सुमुल) की तापी जिले में स्थित आईसक्रीम फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे

12 बजे: 12 बजे सुमूल डेयरी में ही प्रधानमंत्री महिलाओं के साथ जनसभा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम ने 11 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। जिसके बाद देर रात सर्किट हाउस पहुंचे और विधायकों से मुलाकात की।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक पर बोले पीएम मोदी, 'मुस्लिम बहनों को मिले न्याय, पिछड़े मुस्लिमों के लिए बीजेपी करे सम्मेलन'

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें