.

बाहरी दिल्लीः नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग में कई लोग फंसे, 3 मंजिला बिल्डिंग भी चपेट में

बाहरी दिल्ली की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आ रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Jun 2019, 10:46:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

बाहरी दिल्ली की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कमर्चारी आग को बुझाने में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि आग लगातार फैल रही है. आग ने फैक्ट्री के बगल में स्थित 3 मंजिला बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया है.

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में ड्रग बेचने वालों की खैर नहीं, CM जयराम ने लॉन्च किया एंटी-ड्रग मोबाइल

नरेला स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार देर रात कई कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे कमर्चारियों में अफरा-तफरी मच गई है. किसी व्यक्ति ने घटना की जानकारी दमकल विभाग और फैक्ट्री के मालिक को दी. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद वह आग बुझाने में जुट गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः World Cup: अफगानिस्तान-पाकिस्तान के फैन्स की लड़ाई के बाद ICC सीईओ का बड़ा बयान

बताया जा रहा है कि आग ने फैक्ट्री के पास स्थित बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया है. आग लगातार फैल रही है. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारी भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद कर रहे हैं.