.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी- केजरीवाल

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. हालात बहुत बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आए दिन यह नए रिकॉर्ड कायम कर रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Apr 2021, 01:36:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. हालात बहुत बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि आए दिन यह नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामलों ने आम लोगों के साथ-साथ सरकारों को हैरान कर दिया है. कोविड-19 मामलों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि के बीच अस्पतालों की स्थिति भी बदहाल हो चली है. दिल्ली के कुछ अस्पतालों में बेड्स की कमी है तो कुछ में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं. वहीं श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार के लिए भी लाइनें दिखाई पड़ रही हैं. दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा के बीच अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने इसका ऐलान किया.

13:17 (IST)

रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी.

13:17 (IST)

सिनेमा हॉल 30 फीसद क्षमता पर चलेंगे.

13:17 (IST)

मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.

13:17 (IST)

शादी के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे.

13:17 (IST)

दिल्ली में 16 अप्रैल से लागू वीकेंड कर्फ्यू होगा. 

13:16 (IST)

दिल्ली में सिनेमा हॉल 30 फीसदी कैपेसिटी में चलेंगे.

13:09 (IST)

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है.