.

CM अरविंद केजरीवाल ने राव तुला राम फ्लाइओवर का किया उद्घाटन, दिल्लीवासियों को भारी ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

हर रोज लगने वाले जाम से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिलने जा रही है. 4 साल से बन रहे तुलाराम (आरटीआर) फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का संचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. 205 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jul 2019, 07:56:15 AM (IST)

नई दिल्ली:

हर रोज लगने वाले जाम से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिलने जा रही है. मंगलवार से राव तुला राम फ्लाइओवर (आरटीआर) फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का संचालन शुरू कर दिया गया है. 205 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैंट से विधायक सुरेंद्र, मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती और स्थानीय विधायक उर्मिला टोकस भी मौजूद रहीं.

बता दे कि इस फ्लाईओवर को बनने में लगभग 4 साल का समय लग गया है. वहीं इस फ्लाईओवर के शुरू होने से करीब 2 लाख लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी. अब लोग मुनिरका से एयरपोर्ट का सफर मात्र 15 मिनट में तय कर पाएंगे, इससे पहले 55 मिनट का समय लग जाता था.

फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'एयरपोर्ट जाने के लिए 3 रास्ते हैं, इनमें से एक आरटीआर फ्लाइओवर है. 2.85 किलोमीटर लंबे इस फ्लाइओवर से ट्रैफिक संचालन शुरू होने के बाद मुनिरका, वसंत एन्क्लेव, वसंत विहार, आईआईटी और जो लोग नेहरू प्लेस के रास्ते नोएडा से एयरपोर्ट जा रहे हैं, उन्हें जाम से निजात मिल जाएगी.

Delhi CM @ArvindKejriwal interacted with the Press-Media after inaugurating the Rao Tula Ram Flyover.

Watch here: pic.twitter.com/qEqOIP5vLA

— AAP (@AamAadmiParty) July 16, 2019

इस मौके पर केजरीवाल पूर्व सीएम शीला दीक्षित पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, 'लोगों में यह भ्रम है कि शीला दीक्षित ने दिल्ली में सबसे अधिक फ्लाइओवर बनवाए. सच्चाई यह है कि उनसे अधिक फ्लाइओवरों का निर्माण आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने कराया है.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू

उन्होंने ये भी कहा, 'कांग्रेस की सरकार में दिल्ली में 70 फ्लाइओवर बनाए गए थे. उनमें भी सबसे ज्यादा कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान. आम आदमी पार्टी की सरकार साढ़े चार साल में 23 फ्लाइओवर का निर्माण करा चुकी है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में लोगों में थोड़ा भ्रम है लेकिन पूर्व की सरकारों की तुलना में हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में उनसे कहीं अधिक काम किया है.'

सीएम केजरीवान ने आगे कहा, 'हम लोगों ने काम बहुत किया, लेकिन हम लोगों को राजनीति नहीं आती। यहां हमारे से कमी रह गई। हमने सिग्नेचर ब्रिज बनवाया. वहां विपक्षी पार्टी के एक नेता ने आकर उद्घाटन के दौरान स्टेज पर बोतलें फेंकीं. फिर जगह-जगह प्रचार किया कि सिग्नेचर ब्रिज हमने बनवाया. दिल्ली में 20 साल से उनकी सरकार नहीं है, फिर भी कहते हैं कि सिग्नेचर ब्रिज उन्होंने बनवाया, इस किस्म की राजनीति हमें नहीं आती.'