दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि सितंबर 2019 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य है

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि सितंबर 2019 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य है

author-image
Sushil Kumar
New Update
दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू

Delhi metro trial begins on Dwarka Najafgarh corridor

दिल्ली मेट्रो के 4.2 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस कॉरिडोर पर पड़ने वाले तीन स्टेशनों में से द्वारका और नांगली स्टेशन जमीन के ऊपर और नजफगढ़ स्टेशन भूमिगत है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा, "4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - दिल्ली: मानहानि मामले में CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को मिली राहत

सितंबर 2019 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य है. डीएमआरसी ने यह भी कहा कि कॉरिडोर को 1.18 किलोमीटर दूर डासना स्टैंड तक बढ़ाया जा रहा है, जिसके दिसंबर 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली मेट्रो के 4.2 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू
  • सितंबर 2019 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य
  • कॉरिडोर को 1.18 किलोमीटर दूर डासना स्टैंड तक बढ़ाया जा रहा है
delhi Delhi Metro dmrc Dwarka Najafgarh
      
Advertisment