.

दिल्ली में कोरोना विस्फोट,आठ महीने बाद सामने आए 17 हजार से ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17335 मामले सामने आए हैं, जो पिछले 8 महीन में सबसे ज्यादा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Jan 2022, 09:07:44 PM (IST)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कोरोना (Corona) के फैलने की रफ्तार तेज होती जा रही है. आज 17 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि संक्रमण दर (Positivity Rate) भी 17 फीसदी के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17335 मामले सामने आए हैं, जो पिछले 8 महीन में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में 17 हजार के पार मामले 8 मई 2021 को सामने आए थे. 8 मई 2021 को 17364 नए मामले सामने आए थे. 

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 39,873 हो गई. तकरीबन साढ़े 7 महीने के बाद दिल्ली में इतने ऐक्टिव केसों की संख्या हुई है. 20 मई 2021 को कोरोना के 40,214 सक्रिय मामले थे. 20 मई 2021 के बाद अब इतने मरीजों की संख्या सामने आई है. 

आपको बता दें कि बढ़ते ऑकड़ों के बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है. 26 जून 2021 के बाद अब इतने मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,136 हो गई है.  

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, मुंबई में 20 हजार से ज्यादा मामले

पिछले 24 घंटे में 8951 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 97,762 लोगों का टेस्ट किय़ा गया है. अब दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,32,84,109 हो गया है.