.

CAA Protest: प्रदर्शन के बाद खोले गए दिल्ली के अधिकतर मेट्रो स्टेशन, अब भी दो बंद

प्रदर्शन कम होने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार देर शाम दिल्ली के सभी 18 मेट्रो स्टेशन के गेट खोल दिए हैं.

19 Dec 2019, 06:11:36 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर बंद किए गए मेट्रो स्टेशनों में से डीएमआरसी ने शाम को जामिया मिल्लिया इस्लामिया तथा जसोला विहार शाहीन बाग को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, चांदनी चौक, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, वसंत विहार और मुनिरका स्टेशनों के सभी प्रवेश और निकास द्वार खोल दिये गये हैं.

यह भी पढ़ेंःCAA Protest Live: देश भर में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने बुलाई समीक्षा बैठक

इससे पहले व्यस्त राजीव चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग स्टेशनों को भी खोल दिया गया था. संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर डीएमआरसी ने आज 20 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था.

इससे पहले गुरुवार सुबह दिल्‍ली में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध में जारी बवाल को देखते हुए डीएमआरसी ने मैजेंटा लाइन पर जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार-शाहीन बाग और मुनीरका स्टेशन के सभी दरवाजे बंद कर दिए. इसके अलावा लाल किला, जामा मस्जिद, विश्वविद्यालय, चांदनी चौक, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, वसंत विहार, बाराखंभा रोड, जनपथ और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःनिर्भया की मां बोलीं- मैं कोर्ट के फैसले से खुश हूं, ऐसे लोगों को सिखाना चाहिए...

मेट्रो स्टेशन बंद होने से यात्री अपने गंतव्य स्थान पर नहीं उतर पा रहे हैं, जिससे उन्‍हें काफी मुसीबतें हो रही हैं. यात्रियों को जिन मेट्रो स्टेशन पर उतरना है, वे उससे आगे या पीछे उतर रहे हैं. बता दें कि पीक ऑवर में मेट्रो स्टेशन बंद होने की वजह से हजारों मेट्रो यात्रियों को जबरदस्त मुसीबत हुई.

विश्वविद्यालय, चांदनी चौक, पटेल चौक, उद्योग भवन, आईटीओ और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन दिल्ली के सबसे व्यस्ततम मेट्रो स्टेशनों में से एक हैं. ऐसे में कामकाजी लोगों को काफी दिक्कतें हुई, बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को भी भयंकर दिक्कतों का सामना करना पड़ा.