logo-image

CAA Protest: CAA के विरोध में तेज हुए प्रदर्शन, प्रयागराज में समेत कई जगहों पर इंटरनेट बैन, सैकड़ों हिरासत में

संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के बाद वामपंथी झुकाव वाले संगठनों ने सीएबी के साथ-साथ राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ 19 दिसंबर यानी आज राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.

Updated on: 19 Dec 2019, 11:58 PM

नई दिल्ली:

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ गुरुवार का दिन कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ. कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए मुंबई के आजाद मैदान में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए.

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीटीयू), बेलगावी: मंगलुरु में स्कूलों और कॉलेजों के लिए कर्फ्यू की घोषणा और छुट्टी की घोषणा के मद्देनजर, 20 दिसंबर को होने वाले वीटीयू परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. संशोधित समय सारणी शीघ्र ही घोषित की जाएगी.



calenderIcon 23:47 (IST)
shareIcon

मंगलोर शहर के पुलिस आयुक्त पीएस हर्ष ने कहा कि 22 दिसंबर मध्य रात्रि तक पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 



calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के मंगलोर और दक्षिण कन्नड जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई है.



calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

यूपी के प्रयागराज में इंटरनेट कल सुबह 10 तक के लिए बंद हुआ. 



calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशिष भाटिया ने शाह आलम एरिया में हुए हिंसा पर कहा कि हमलोगों ने 32 लोगों को हिरासत में लिया है. हम लोग एफआईआर लिख रहे हैं. पकड़े गए लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान किया गया है. 19पुलिस वाले इस हिंसा में जख्मी हुए हैं. 



calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

कर्नाटक: भारतीय विज्ञान संस्थान (IIS), बेंगलुरु के विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने परिसर में, संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा. 



calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद प्रशासन ने बताया आज रात 10 बजे से इंटरनेट सेवा बंद हो जाएगा. जो 20 तारीख रात 10 बजे तक बंद रहेगा. 



calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

मेरठ, अलीगढ़ के बाद अब गाजियाबाद में भी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद.


 


 

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

गुजरात के गृहराज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि अहमदाबाद में दो जगहों पर हिंसा हुई. इसके अलावा सभी जगहों पर शांति थी. करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया. हम लोग सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं ताकि हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. 



calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

लखनऊ में हुए शख्स की मौत पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमारी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई. हमें नहीं पता है कि कैसे  मौत हुई. मुझे नहीं लगता कि इस आंदोलन और पुलिस कार्रवाई से इसका कोई लेना-देना है.



calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

मंगलौर सीटी पुलिस कमिश्नर पीएस हर्षा ने बताया, '20 पुलिस वाले हिंसा में जख्मी हो गए हैं. वहीं दो लोग जख्मी है जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. 



calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों पर आज हुई आगज़नी एवं हिंसा की घटनाओं के संबंध में मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से फ़ोन पर बातचीत हुई है. ये घटनायें बेहद दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं जनता से शांति बनाये रखने की अपील करता हूँ. मैं आज वॉशिंगटन से भारत लौट रहा. 



calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

लखनऊ में हिंसा में जख्मी शख्स की इलाज के दौरान हुई मौत 

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

गुजरात के अहमदाबाद में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों ने किया हिंसक विरोध प्रदर्शन. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस.



calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

लखनऊ में परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. 

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

इस सरकार को मेट्रो ट्रेनों को रोकने और भारत की आवाज़ को दबाने और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए धारा 144 लगाने के लिए कॉलेजों, टेलीफोनों और इंटरनेट को बंद करने का कोई अधिकार नहीं है.ऐसा करना भारत की आत्मा का अपमान है. बोले राहुल गांधी



calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

मेरठ में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद. 

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

अहमदाबाद के साधन इलाके में नागरिकता बिल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव. कई पुलिसवाले घायल.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

मंगलौर में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा. 5 पुलिस थानों की सीमा पर लगाया गया कर्फ्यू 

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

गया में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम इस बात के बारे में नहीं सोचते कि किस कारण से किसको भड़काते हैं, हम समाज के हर वर्ग के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं आपसे एक दूसरे के लिए सद्भाव, बंधुत्व और सम्मान बनाए रखने की अपील करता हूं. मैं गारंटी देता हूं कि अल्पसंख्यकों के साथ कोई गलत नहीं किया जाएगा.



calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

पुलिस वाले पहचान करें कि कौन-कौन हिंसा फैला रहा है, बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

नागरिकता कानून पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष, बोले योगी आदित्यनाथ 

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

उपद्रवियों पर सख्स से सख्त कार्रवाई होगी,बोले योगी आदित्यनाथ 

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

हिंसा में शामिल लोगों की जब्त करेंगे और उससे नुकसान की भरपाई होगी. बोले योगी आदित्यनाथ 



calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

बिना सूचना के कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं होगा, बोले योगी आदित्यनाथ 

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

पश्चिम बूंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CAA और NRC पर जनमत संग्रह कराने की मांग की है. ममता बनर्जी ने कहा की संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में CAA और NRC पर जनमत संग्रह कराया जाए.



calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

मुंबई के आजाद मैदान में पहुंचे हजारों लोग. स्वरा भास्कर और फरहान अख्तर भी विरोध प्रदर्शन में पहुंचे. 

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. अगर आपको कोई अफवाहों से भरा मैसेज मिल रहा है तो हमें सूचित करें. हम लोग उस शख्स को पकड़ेंगे जो अफवाहों को फैला रहा है.



calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा, 'उत्तर-पूर्वी जिले, लाल किले और नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में धारा -144 लागू है. ऐसी अफवाहें हैं कि यह पूरी दिल्ली में लगाया गया है, यह गलत है. शहर के कुछ ही छोटे हिस्सों में धारा -144 लागू है.



calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि लोगों को धर्म के नाम पर उकसाने की राजनीति किया जा रहा है. क्या राजनीतिक दलों को ऐसा करना चाहिए. हमें शांति बनाए रखने के लिए राजनीतिक प्रयास करने चाहिए. यदि आप विरोध करना चाहते हैं, तो कृपया हिंसा और अफवाहें ना फैलाए.



calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर के अलग-अलग हिस्सों में सीएए के विरोध प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई. 



calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

चांदनी चौक, बाराखम्भा, मंदी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, वसंत विहार और मुनेरिका मेट्रो स्टेशन खोले गए.



calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

मेट्रो सेवा बहाल होने शुरू हो गए हैं. विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग के मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं. 



calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

दिल्ली में सुरजमल स्टेडियम से 200, राजीव गांधी स्टेडियम से 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं अलग-अलग जगहों से भी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. 



calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

एयर इंडिया के 8 फ्लाइट्स 20 मिनट से 100 मिनट देरी से उड़ान भर रहे हैं. 


 

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

लखनऊ के एसएसपी ने बताया कि अब स्थिति कंट्रोल में हैं. भीड़ ने हिंसा करने की कोशिश की लेकिन फोर्स ने अपना संतुलन नहीं खोया. भीड़ को जबरदस्ती भगाया गया ताकि जान-माल का नुकसान न हो. सुरक्षा बल को अब दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है. 40-50 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. 



calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह हजरतगंज का दौरा किया जहां पर प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा हुआ



calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

राजीव चौक मेट्रो  स्टेशन के गेट खुल गए. 



calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

मंगलुरू में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज. जब प्रदर्शनकारियों ने धारा 144 का उल्लंघन किया. इसके साथ ही सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया. 

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के मुंबई में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के लिए अगस्त क्रांति मैदान में उतरे लोग.



calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

पूरे उत्तर प्रदेश में लगा धारा 144. पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प. 

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

दिल्ली: स्वराज अभियान के संस्थापक, योगेंद्र यादव सहित हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस कर्मियों ने बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में जलपान की पेशकश की.



calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

असम में इंटरनेट सेवा कल सुबह 9 बजे तक के लिए हुआ बंद. 



calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के नागपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग. 



calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

लखनऊ के हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन हिंसा में हुई तब्दील. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. एक मीडिया ओबी वैन को भी आग लगा दी गई.



calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

राजीव चौक मेट्रो हुआ बंद

नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध को देखते हुए राजीव चौक के प्रवेश और निकास गेट को बंद कर दिया गया है. हालांकि इस स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध है.



calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

जनपथ मेट्रो स्टेशन को किया गया बंद

नागरिकता कानून पर मचे बवाल के बाद दिल्ली के जनपथ मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. 



calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

संभल में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बस में लगाई आग

उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. संभल में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बस में आग लगा दी और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.



calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने विरोध-प्रदर्शन में लिया हिस्सा

फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.



calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता अजय माकन बेटे और पत्नी को लिया गया हिरासत में

कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके बेटे और परिजनों को भी हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '18 साल के साहिल जिसे पुलिस ने मंडी हाउस में  घसीटा और एक बस में  डाल दिया वह मेरा बेटा है. मेरी पत्नी और बेटी को भी जबरदस्ती बस में डाल दिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया.'



calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

BJP महासचिवों की बैठक स्थगित

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कल के लिए बुलाई गई पार्टी महासचिवों की बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है.



calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'यह सरकार छात्रों से डरी हुई है. यह सरकार मीडिया से बात करने पर भारत के सबसे कुशल इतिहासकारों में से एक से डर गई. मैं रामचंद्र गुहा को हिरासत में लेने की निंदा करती हूं.'



calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

आज देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है- अरविंद केजरीवाल

नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. आज सभी नागरिकों में डर है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस कानून को लागू न करें और युवाओं को रोज़गार दें.'



calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

जितना आवाज दबाएंगे उतनी तेज आवाज उठेगी- प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, 'मेट्रो स्टेशन बंद हैं. इंटरनेट बंद है. हर जगह #Section144 है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है. जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वहीं लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएं हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं. मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएंगे उतनी तेज आवाज उठेगी.'



calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

हरीश रावत और रिपुन बोरा ने CAA विरोध में लिया भाग

गुवाहाटी, असम: कांग्रेस नेता हरीश रावत और रिपुन बोरा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध में भाग लिया.



calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

दिल्ली के कुछ इलाके में वोडाफोन की सेवाएं भी हुई ठप्प

वोडाफोन ने जानकारी दी कि सरकारी आदेश पर दिल्ली के जामिया, शाहीन बाग, बवाना, सीलमपुर, जाफराबाद, मंडी हाउस और कुछ अन्य हिस्सों मोबाइल सेवाएं रोक दी गई हैं.

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

बाराखम्भा स्टेशन भी हुआ बंद

दिल्ली मेट्रो के बाराखम्भा स्टेशन पर भी एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए, यहां पर मेट्रो नहीं रुकेगी.



calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

राज्य में धारा 144 लागू करने के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई. कोर्ट 21 दिसंबर को मामले की सुनवाई करेगा.



calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए जो वॉट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को इकट्ठा करके आयोजित किए गए थे. लेकिन कोई भी संगठन इन विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदारी लेने के लिए सामने नहीं आया है. कुछ स्थानों की पहचान की गई जहां अधिकारियों ने नियमित खुफिया जानकारी देने के लिए कहा है. : सूत्र



calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेताऔर उमर खालिद समेत कई बड़े नेता हिरासत में

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और उमर खालिद समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया.

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन किया गया बंद

Citizenship Act पर चल रहे विरोध की वजह से मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन का प्रवेश और निकास द्वार बंद किया गया.



calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

दिल्ली के कुछ इलाकों में वॉइस, एसएमएस, इंटरनेट की सुविधा को बंद कर

इसी बीच एयरटेल ने जानताकी दी है कि सरकार की तरफ से उन्हें आदेश दिया गया है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में वॉइस, एसएमएस, इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया है. कंपनी ने बयान दिया है कि जब ये सस्पेंशन को हटा दिया जाएगा, तब सुविधा शुरू कर दी जाएगी.



calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

17 मेट्रो स्टेशनों को किया गया बंद

राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. अब तक राजधानी में 17 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

छात्रों ने सड़क पर ही शुरू किया प्रदर्शन

लाल क़िले पर भारी संख्या में छात्र पहुंचे और पुलिस बल देख सड़क पर ही प्रदर्शन शुरू किया. पुलिस ने छात्रों को सड़क से उठाकर हिरासत में लिया और प्रदर्शनकारियो को जगह खाली करने को कहा.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

वाराणसी में विरोध-प्रदर्शन

वाराणसी के बेनियाबाग के मैदान के बाहर लेफ्ट सहित आइसा के छात्र ने एनआरसी के विरोध में निकाला मार्च. कहा धारा 144 रहने से विरोध नहीं रोक सकते. भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद.

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

लेफ्ट पार्टी ने बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया

लेफ्ट पार्टी ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया. मैसूर बैंक सर्कल क्षेत्र  की तस्वीरें.



calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस की अपील- निर्धारित स्थानों पर ही करें प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि 'हम विरोध प्रदर्शन करने वालों से अनुरोध करते हैं कि वे निर्धारित स्थानों पर ही विरोध प्रदर्शन करें. मैं सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील करता हूं.'



calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

BJP के महासचिवों की बैठक कल

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल पार्टी महासचिवों की बैठक बुलाई है.



calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा जाम

पुलिस बैरिकेडिंग की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया है.



calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

बेंगलुरु सिटी पुलिस ने की अपील

नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस ने लोगों से अपील की हैं. उन्होंने कहा, कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि उन पर ध्यान न दें.'

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

पुलिस में लिए गए इतिहासकार रामचंद्र गुहा

बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इतिहासकार रामचंद्र गुहा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.



calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

कम्युनिस्ट पार्टी को नहीं मिली विरोध मार्च की अनुमति

कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी  के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक किए जाने वाले विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई.



calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

स्वराज पार्टी के नेता लिए गए हिरासत में

स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया.

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने लाल किले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. बता दें कि इस क्षेत्र में पुलिस ने धारा 144 लागू की गई है.





calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद किए गए. हालांकि यहां पर मेट्रो इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी.



calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर भास्कर राव समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की और नागरिकता कानून और NRC के विरोध के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए.



calenderIcon 10:27 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हम भारत के लोग' के बैनर तले आज सुबह 11:30 बजे लाल किला से शहीद भगत सिंह पार्क (ITO) तक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले प्रोटेस्ट मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई है.



calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली मेट्रो के लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट भी बंद किए गए. इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी.




 

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार शाहीन बाग और मुनिरका स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए है. मेट्रो इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.



calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

लाल किले इलाके में धारा 144 लागू

दिल्ली के लाल किले इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. इस दौरान चार से अधिक लोग एक साथ बाहर कहीं इकट्ठा नहीं रह सकते हैं.



calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शनकारी दिल्ली में आईटीओ के पास शहीद पार्क में प्रदर्शन करने का फैसला किया है. 

calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

CAA के विरोध में बिहार बंद

कांग्रेस ने वाम दलों के बिहार बंद को अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही 21 दिसंबर को राजद के बिहार बंद को भी कांग्रेस ने समर्थन देने का फैसला किया है.


 


 

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

दरभंगा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रोकी गई

दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और दरभंगा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस रोकी गई है. प्रदर्शनकारियों ने पटना में ट्रक में तोड़फोड़ की है.

calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

कई राज्य में धारा 144 लागू

तरफा विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पूरे उत्‍तर प्रदेश में धारा 144 लगा दिया गया है. बिहार और दिल्‍ली के भी कुछ हिस्‍सों में धारा 144 लागू है. पश्‍चिम बंगाल और महाराष्‍ट्र के अलावा कर्नाटक के भी कुछ इलाकों में धारा 144 लागू किया गया है.