.

विकास कहां? शख्स को सांप काटने पर CRPF के जवानों ने रस्सी से टांगकर पहुंचाया अस्पताल

शख्स की पत्नी की भी दो महीने पहले सांप काटने से मौत हो गई थी

17 Aug 2019, 09:02:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक आदिवासी को सांप ने काट लिया. दर्द से कराहते हुए शख्स को जब सीआरपीएफ के जवान ने देखा तो उसे लाठी और रस्सी से बांधकर करीब ढाई किलोमीटर तक पैदल चलकर टांगकर लाया. आदिवासी को पुस्कुंटा में सांप ने काट लिया था. खराब रोड की वजह से वहां ऐंबुलेंस नहीं पहुंच सकती थी. व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है. अब उसकी हालत ठीक है. बताया जाता है कि उसकी पत्नी की दो महीने पहले मौत हो चुकी है. उसकी मौत सांप काटने से हुई थी.

यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद्मश्री सम्मानित दामोदर गणेश के निधन पर जताया शोक

सीआरपीएफ के जवान सही वक्त पर पहुंचकर शख्स की जान बचाई. जवानों ने उसे चारपाई पर टांगकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. लेकिन ये तस्वीर और यह घटना विचलित करने वाला है. सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन ये तस्वीर सारे दावे का पोल खोल रही है. सड़क की ऐसी स्थिति है जहां ऐंबुलेंस नहीं पहुंच रही है. अगर किसी के साथ कोई घटना हो जाए तो उसे टांगकर अस्पताल पहुंचाया जाता है.  यह भी पढ़ें - ठेकेदार की लापरवाही ने ली 10 वर्ष के मासूम बच्चे की जान 'मांझी द माउंटेन मैन' देखा होगा आपने किस तरह से वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए टांगकर अस्पताल लेकर जाता है. ऐसा लग रहा है वही तस्वीर फिर देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ की सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. इन आदिवासियों को अपने भाग्य को कोसने के अलावा कुछ नहीं है. क्योंकि सरकार उनलोगों के लिए कुछ कर नहीं सकती है.