ठेकेदार की लापरवाही ने ली 10 वर्ष के मासूम बच्चे की जान

इस मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं पूरे गांव व परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं पूरे गांव व परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ठेकेदार की लापरवाही ने ली 10 वर्ष के मासूम बच्चे की जान

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की घटना

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के कडमपाल गांव के रिमानपारा में आज ठेकेदार की लापरवाही से एक 10 वर्ष के मासूम बच्चे की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मोत हो गई. इस मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं पूरे गांव व परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बतादें कि कडमपाल गांव के रिमानपारा में आश्रम निर्माण का कार्य चल रहा है. जसके लिए ठेकेदार ने एक वर्ष पूर्व गड्ढे खोद कर छोड़ दिये थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की दीवानी 21 साल की लड़की ने पीठ पर बनवाया उनका टैटू, तस्वीरें हैरान कर देगी

बारिश अधिक होने के चलते गड्ढे में 8 से 10 फिट पानी भर गया, ठेकेदार द्वारा अगर समय पर गड्ढे में कोलम खड़ा कर दिया गया होता तो शायद मासूम की मौत नही होती. वहीं पूरे मामले में किरंदुल पुलिस ने मर्ज कायम कर लिया है जांच के बाद ही कार्यवाही की बात कही जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजन को सौप दिया गया है इस पूरे मामले में उपसरपंच दोन्दा राम कुंजाम का कहना है कि ठेकेदार ने एक साल पहले से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया है जिसके कारण बच्चे की मौत हुई.

Source : आजाद सक्सेना

Dantewada District Chhattisgarh Police Chattisgarh Drowing child dies
Advertisment