.

एनआरसी, सीएए और एनपीआर को मिलाकर बनते हैं मोदी, शाह और नीतीश कुमार- तेजस्वी

पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को अररिया में आयोजित प्रतिरोध सभा में शामिल हुए.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jan 2020, 09:41:09 AM (IST)

पटना:

बिहार (Bihar) में इस चुनावी साल में सभी राजनीतिक दलों के नेता आम लोगों से जुड़ने का प्रयास करने में लगे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिरोध सभाएं करके अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लोगों के बीच सरकार पर हमले बोल रहे हैं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया के जरिए भी मोदी और नीतीश (Nitish Kumar) सरकार को घेरने में लगे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने कहा कि CAA, NRC और NPR को लेकर मोदी, शाह और नीतीश कुमार बनते हैं.

यह भी पढ़ेंः दलाई लामा ने बिहार के CM नीतीश कुमार से मुलाकात की, सभी के कल्याण और शांति के लिए प्रार्थना की

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को अररिया में आयोजित प्रतिरोध सभा में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'CAA, NRC और NPR तीनों मिलाकर बनते हैं- मोदी, शाह और नीतीश कुमार. गरीब विरोधी नागरिकता संशोधन विधेयक के विरुद्ध अररिया में आयोजित प्रतिरोध सभा में शामिल हुआ.' उन्होंने आगे लिखा, 'प्रतिरोध सभा में जनसैलाब उमड़ा. बिहार विश्वासघातियों और दंगाईयों को फिर कड़ा सबक सिखाएगा.'

अररिया कॉलेज स्टेडियम में @RJDforIndia द्वारा आयोजित प्रतिरोध सभा में उमड़ा जनसैलाब। बिहार विश्वासघातियों और दंगाईयों को फिर कड़ा सबक़ सिखाएगा। भाई @ShayarImran का अररिया पधारने पर शुक्रिया। #CAA_NRC_Protests pic.twitter.com/auk7Gy7EOu

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 17, 2020

यह भी पढ़ेंः शाह के दौरे से बिहार में बिछी सियासी बिसात, 'शह-मात' का होगा खेल

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, 'मुल्क व मां को बदला नहीं जाता और मां किसी को बेदखल नहीं करती. हमारे पुरखों ने देश की आजादी और मुल्क बनाने में अनेकों कुर्बानियां दी हैं. वो यहीं पैदा हुए और यहीं दफनाएं गए. लेकिन गोडसे के वंशज यह नहीं जानते.'

गौरतलब है कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर का बिहार में राजद लगातार विरोध कर रही है. हाल ही में राजद ने बिहार बंद बुलाया था. जिसके बाद जगह-जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए. अब तेजस्वी यादव इन मुद्दों पर राज्य में प्रतिरोध सभाएं कर रहे हैं.

यह वीडियो देखेंः