.

बिहार में नीतीश सरकार के एक महीने पर तेजस्वी यादव का हमला, दी ये चेतावनी

बिहार में नए सरकार को बने आज एक महीना पूरा हो गया है. बीते 16 नवंबर को सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 7वीं बार शपथ ली थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Dec 2020, 04:11:07 PM (IST)

पटना:

बिहार में नए सरकार को बने आज एक महीना पूरा हो गया है. बीते 16 नवंबर को सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 7वीं बार शपथ ली थी. सरकार के एक महीने के कार्यकाल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. इसके साथ ही राजद नेता ने नीतीश सरकार को चोरी की सरकार बताया है. तेजस्वी ने नीतीश के मंत्री राम सूरत राय के सवालों को भी उठाया है, जिस पर सरकार से जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की मांग 'ख़त्म हो बिहार में शराबबंदी', सीएम नीतीश को लिखा पत्र 

तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, 'डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फरेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है. सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लूटेरी सरकार, मुख्यमंत्री और पार्टी पर सवाल उठाते हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारी पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, कारवाई और रोजी-रोटी और स्थाई नौकरी जैसे जनसरोकारी मुद्दों आधारित सकारात्मक राजनीति को कुर्सीवादी लोग कभी नहीं हरा पाएंगे.'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, 'चोरी की इस नई नवेली सरकार को एक महीने का समय और दे रहे हैं ताकि वो प्रदेश में फैली रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी को खत्म करने, नौजवानों, छात्रों, संविदाकर्मियों और किसानों की मांगों को पूर्ण करने, प्रशासन के कण-कण में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रदेश के कोने-कोने में स्थापित बेतहाशा अपराध को काबू करने की दिशा में ठोस कदम उठा सके.'

यह भी पढ़ें: बिहार : पंचायत चुनाव अगले साल, आयोग बना रहा नई मतदाता सूची

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, 'मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्कपूर्ण और तथ्यपूर्ण वाजिब सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके पास जवाब ही नहीं होता. अगर विपक्ष का जवाब देने में किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो आप अपनी सरकार के सबसे बड़े सहयोगी, उनके मंत्री और जनप्रतिनिधियों की शंकाओं का ही लोकहित में जवाब दे दीजिए.'