.

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 28 मार्च 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 28 मार्च 2020 की दिनभर की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Mar 2020, 09:49:51 AM (IST)

पटना:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 28 मार्च 2020 की दिनभर की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

18:23 (IST)

घर में तेंदुआ घुसा, बच्ची को जख्मी किया

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत भेड़ीयारी वन क्षेत्र से भटककर करमहवा टोला गांव स्थित एक घर में घुस गये एक तेंदुआ ने शनिवार की सुबह एक बच्ची को जख्मी कर दिया.

18:06 (IST)

बिहार में कोरोना का एक और मरीज मिला

बिहार में कोरोना का एक और मरीज पाॅजिटिव पाया गया है. राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है. एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है.

12:12 (IST)

सैकड़ों मुर्गों को जमीन में दफनाया गया

बिहार पशुपालन विभाग ने कल राज्य में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पटना में सैकड़ों मुर्गों को जमीन में दफना दिया.

12:05 (IST)

गोपालगंज में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत

गोपालगंज: नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

10:01 (IST)

तालाब में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत

पूर्वी चंपारण: जिले के तुरकौलिया थाना अंतर्गत सेमरा पंचायत में एक तालाब में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से शुक्रवार को तीन नाबालिग लड़कियों की मृत्य हो गई.

10:00 (IST)

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 22 गिरफ्तार, 475 वाहन जब्त

बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 475 वाहन जब्त किए गए. 

09:59 (IST)

बिहार से 125 किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे मेहनतकश

रोजी-रोटी के लिये दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों के लिये कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन कड़ी परीक्षा साबित हुआ. बलिया के रहने वाले कई लोग बिहार के हाजीपुर से लगभग 125 किलोमीटर का पैदल सफर करके अपने गांव पहुंचे हैं.

09:55 (IST)

भाजपा सांसदों, विधायकों ने दिया वित्तीय सहयोग

 झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के रोकथाम में सहयोग करते हुए भाजपा के सांसदों एवं विधायकों ने अपनी-अपनी सांसद निधि और विधायक कोष से वित्तीय सहायता दी है.

09:54 (IST)

झारखंड क्रिकेट संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दिये

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में शुक्रवार को 51 लाख रुपये की सहायता राशि दी.