.

बिहार के मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले हुए थे संक्रमित

बिहार में महामरी कोरोनावायरस का कहर जारी है. इस वायरस की चपेट में आ कर अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई हैं. 

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Apr 2021, 02:42:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार में महामरी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इस वायरस की चपेट में आ कर अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई हैं.  वो कुछ दिन पहले से संक्रमित पाए गए थे. राजधानी के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव के पूर्व में बिहार के विकास आयुक्त के पद पर भी रह चुके हैं. जिनकी 15 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. गौरतलब है कि 8 फरवरी को दीपक कुमार के मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद अरूण कुमार सिंह बिहार के नए मुख्य सचिव बनाए गए थे.

और पढ़ें: बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन, लेकिन शाम 4 बजे से रहेगा कर्फ्यू

बिहार में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. गुरुवार को 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. बिहार में बुधवार को 13,374 नए मरीज मिले थे.

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में 2,186 संक्रमित मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 666, गया में 1,128, मुजफ्फरपुर में 478, नालंदा में 509, पूर्णिया में 483, पश्चिमी चंपारण में 590 तथा समस्तीपुर में 494 नए संक्रमितों की पहचान हुई. पिछले 24 घंटे में 97,972 नमूनों की जांच की गई है.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 10,926 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. इस दौरान राज्य में 89 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 2,480 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

राज्य में रिकवरी रेट गुरुवार को 77.27 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,089 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख को पार कर एक लाख 821 तक पहुंच गई है.