.

बिहार: मुजफ्फरपुर एसएसपी के ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) मुजफ्फरपुर के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) के कई ठिकानों पर भ्रष्टाचार के आरोप में छापेमारी कर रही है।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Apr 2018, 03:42:10 PM (IST)

मुजफ्फरपुर:

बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) मुजफ्फरपुर के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) के कई ठिकानों पर भ्रष्टाचार के आरोप में छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फपुर एसएसपी विवेक कुमार पर आय से अधक संपत्ति रखने का मामला सामने आया है।

एसवीयू मुजफ्फरपुर में एसएसपी के सरकारी आवास और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर स्थित घर पर छापेमारी कर रही है।

एसएसपी के आवास पर सोमवार शाम से ही छापेमारी चल रही है। एसएसपी के ठिकानों से बंद किए गए पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट और जांच के दस्तावेज को जब्त किया गया है।

एसवीयू की टीम ने अब तक 5.50 लाख कैश, 5 लाख रुपये की ज्वेलरी और पुराने नोटों के 45,000 रुपये छापेमारी में बरामद की है।

बताया जा रहा है कि एसएसपी की आय से 300 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने की वजह से यह छापेमारी की जा रही है।

2007 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार के ठिकानों की तलाशी में कई अहम कागजात और आभूषण भी मिले हैं। एफआईआर में आय से अधिक संपत्ति को आधार बनाया गया है।

बता दें कि विवेक कुमार की पत्नी के अलावा उनके ससुराल वालों के नाम पर भी मोटी रकम की फिक्स डिपोजिट (एफडी) की गई है। इसमें करोड़ों से भी ज्यादा की रकम है। अभी एसएसपी के खिलाफ जांच जारी है।

और पढ़ें: ATM के बाहर फिर लगी लंबी लाइन, नोटबंदी जैसे हालात