.

पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने तीन बच्चों समेत पानी में कूद की आत्महत्या

आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. कोपा के थाना प्रभारी शिवनाथ राम ने आईएएनएस को बताया कि नवादा मठिया गांव में मिट्टी निकालने से बने बड़े गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Oct 2019, 01:06:07 PM (IST)

New Delhi:

बिहार के सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पानी भरे गड्ढे में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. कोपा के थाना प्रभारी शिवनाथ राम ने आईएएनएस को बताया कि नवादा मठिया गांव में मिट्टी निकालने से बने बड़े गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. गड्ढा बरसाती पानी से भरा हुआ है. मृतकों में मां, दो पुत्र व एक पुत्री शामिल हैं. मृतकों की पहचान बिजेश राजभर की पत्नी संगीता देवी (26), उनकी बेटी सिमरन (7) और बेटा गणेश (4) व शत्रुघ्न (2) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : राजग के रणनीतिकारों को 'सीट फार्मूला' भी होगा सुलझाना!

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस प्रत्येक कोणों से मामले की जांच कर रही है.