आज बैंक कर्मचारी हैं हड़ताल पर, जानें आपका बैंक इसमें शामिल है या नहीं

हालांकि दस बैंकों के विलय के विरोध में इस हड़ताल में अधिकारी शामिल नहीं हैं लेकिन नैतिक समर्थन हड़ताल को दिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
आज बैंक कर्मचारी हैं हड़ताल पर, जानें आपका बैंक इसमें शामिल है या नहीं

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : (फाइल फोटो))

ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन और बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बेफी) के आह्वान पर 22 अक्टूबर को सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हालांकि दस बैंकों के विलय के विरोध में इस हड़ताल में अधिकारी शामिल नहीं हैं लेकिन नैतिक समर्थन हड़ताल को दिया है. भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, को आपरेटिव बैंक और निजी बैंक हड़ताल में शामिल नहीं हैं.

Advertisment

सोमवार को हड़ताल की पूर्व संध्या पर राजधानी में इलाहाबाद बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर शाम के समय बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया. हालांकि ग्रामीण बैंक, कोऑपरेटिव बैंक और निजी क्षेत्र के बैंक हड़ताल से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : किऊल नदी में डूबे दो मासूम बच्चे, पूरे गांव में छाया मातम

बिहार प्रोविंशियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के उप सचिव संजय तिवारी ने कहा कि विलय देशहित में नहीं है. निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने और ग्रामीण इलाकों में शाखाओं का विस्तार करने पर सरकार को जोर देना चाहिए. एनपीए की वसूली में तेजी लानी चाहिए. बेफी के महासचिव अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि महत्वपूर्ण बातों को दरकिनार कर सरकार बैंकों का विलय करने में जुटी है. इससे बाध्य होकर हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.

Source : News Nation Bureau

Bank strike Bank sbi Strike
      
Advertisment