.

पटना सहित बिहार के अन्य हिस्सों में छाए आंशिक बादल

मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों के अंदर राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.

16 Sep 2019, 10:59:17 AM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों के अंदर राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, "अगले एक-दो दिनों के अंदर पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, इस दौरान उमसभरी गर्मी का दौर बने रहने की संभावना है."

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों राबड़ी के घर से रोते हुए निकली थीं ऐश्वर्या, पिता ने बताई ये वजह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भागलपुर का सोमवार का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 26.2 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.