दिल्ली नंबर की गाड़ी से शराब की तस्करी करने पहुंचे तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

समस्तीपुर सिंघिया थाना क्षेत्र के कैनजारा गांव के पास शुक्रवार रात 9:30 बजे पुलिस ने 14 कार्टन में भरी अंग्रेजी शराब की बोतलों सहित एक कार जप्त कर चालक व महिला तस्कर को गिरफ्तार किया.

समस्तीपुर सिंघिया थाना क्षेत्र के कैनजारा गांव के पास शुक्रवार रात 9:30 बजे पुलिस ने 14 कार्टन में भरी अंग्रेजी शराब की बोतलों सहित एक कार जप्त कर चालक व महिला तस्कर को गिरफ्तार किया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
दिल्ली नंबर की गाड़ी से शराब की तस्करी करने पहुंचे तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के समस्तीपुर में पुलिस ने एक प्रेस लिखी कार से 14 कार्टन शराब के साथ एक चालक व महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. समस्तीपुर सिंघिया थाना क्षेत्र के कैनजारा गांव के पास शुक्रवार रात 9:30 बजे पुलिस ने 14 कार्टन में भरी अंग्रेजी शराब की बोतलों सहित एक कार जप्त कर चालक व महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि की गस्ती के दौरान एक प्रेस लिखी डीएल 9 सीपी 1325 दिल्ली नंबर की कार को देख उसे रोक कर तलाशी ली गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार : उपचुनाव के लिए सीट बंटवारे पर महागठबंधन में असहमति

तलाशी के दौरान कार के डिग्गी व सीट के निचे से 14 कार्टन मेँ भरी अंग्रेजी शराब बरामद कर कार को जप्त कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवाजी नगर थाना के धोबयाही गांव निवासी राम सागर सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह व महिला तस्कर दरभंगा जिला के बिरौल थाना अंतर्गत कहुआ जगदीशपुर गांव निवासी संतोष यादव की पत्नी शोभ्या कुमारी के रूप में हुई है.

Source : रजनीश सिन्हा

Smuggler arrested Samastipur police bihar police
Advertisment