.

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 28 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार-झारखंड की ताज़ा खबरें, 28 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Dec 2019, 06:23:48 AM (IST)

पटना:

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि एनपीआर पर गुमराह करने की सियासत हो रही है. मोदी ने कहा कि एनपीआर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने शुरू किया था, उस समय मंत्री रहे लालू प्रसाद चुप क्यों थे. उन्होंने कहा कि दरअसल लालू प्रसाद को विकास नहीं, सिर्फ समाज को बांटकर सत्ता पाने वाली राजनीति पसंद है.

14:53 (IST)

दुमका में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने आत्महत्या की

दुमकाः उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने अस्पताल में आत्महत्या कर ली. कैदी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. मृतक की पहचान सुलेमान मरांडी के रूप में हुई है.

13:14 (IST)

बेगूसराय में अनियंत्रित बोलेरो ने पति-पत्नी को टक्कर मारी

बेगूसरायः तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पति-पत्नी को टक्कर मार दी. इस घटना में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

12:29 (IST)

नीतीश कुमार ने अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. जेटली का परिवार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे.

10:38 (IST)

तेजप्रताप के ससुर ने मां राबड़ी पर की FIR

पटनाः  तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने उनकी मां राबड़ी देवी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

10:38 (IST)

वैशाली में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

वैशालीः हाजीपुर में आज सुबह कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में जुटी है.

06:28 (IST)

प्रणब, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राहुल होंगे हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

रांचीः भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी एवं अरविंद केजरीवाल समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे

06:25 (IST)

गोपालगंज में 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद

गोपालगंजः सर्दी के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.

06:24 (IST)

बिहार-झारखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.