.

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 8 जून 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

बिहार-झारखंड के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 8 जून 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Jun 2020, 07:30:45 AM (IST)

पटना/रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 8 जून 2020 की दिनभर की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

07:36 (IST)

शाह की वर्चुअल रैली को बिहार में करीब 40 लाख लोगों ने देखा : राज्य भाजपा अध्यक्ष

बिहार के भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह की अपनी तरह की पहली वर्चुअल रैली को पूरे राज्य के करीब 40 लाख लोगों ने देखा.

07:36 (IST)

शाह ने चुनावी रैली कर बिहार की जनता का अपमान किया: कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ऐसे समय में धन बल की राजनीति कर रही है, जब पूरा देश कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है. पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह की ‘वर्चुअल रैली' को बिहार की जनता का अपमान करार दिया.

07:35 (IST)

बिहार में कोविड-19 के 141 नये मामले, एक की मौत

बिहार में कोविड-19 के 141 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,972 हो गई है. वहीं मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.

07:35 (IST)

लेह से 200 प्रवासी श्रमिक हवाई मार्ग से झारखंड लौटने को तैयार

झारखंड के 200 से अधिक प्रवासी कामगारों को अगले सप्ताह चार जत्थों में लेह से हवाई मार्ग से गृहराज्य वापस लाया जाएगा.