.

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 12 जून 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

बिहार-झारखंड के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 12 जून 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Jun 2020, 07:40:20 AM (IST)

पटना/रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 12 जून 2020 की दिनभर की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

08:08 (IST)

चारा घोटाले में लालू की सजा बढ़ाने के मामले की सुनवाई से न्यायाधीश ने खुद को अलग किया

चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दाखिल अपील पर सुनवाई से झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच सी मिश्र ने अपने को अलग कर लिया, क्योंकि वह चारा घोटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई निचली अदालत में भी कर चुके हैं.

08:08 (IST)

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की.

08:00 (IST)

महाभियान का नामकरण ‘मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण’: सुशील

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को अभियान चलाकर ढ़ाई करोड़ पौधे लगाये जाएंगे, जिसका नाम मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण रखा गया है.

महाभियान का नामकरण ‘मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण’: सुशीलबिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को अभियान चलाकर ढ़ाई करोड़ पौधे लगाये जाएंगे, जिसका नाम मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण रखा गया है.

08:00 (IST)

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 5948 हुए

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इस रोग से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 5948 हो गयी.

07:58 (IST)

झारखंड में कोरोना के 48 नये मामले सामने आए

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48 नये मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1599 हो गयी है.