.

बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, 11 सितंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

11 सितंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Sep 2020, 06:38:19 AM (IST)

पटना/रांची:

बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. 11 सितंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बिहार-झारखंड से जुड़ी बड़ी खबरों की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

06:42 (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 सितम्बर को बिहार से जुड़ी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ करेंगे. 

06:42 (IST)

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र के महेंद्र चौक के पास एक कंटेनर ट्रक से पुलिस ने एक करोड़ रुपये के भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) के 917 कार्टन जब्त किए है.

06:42 (IST)

लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के ओरेया और कुडपानी जंगलों में पुलिस और उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के बीच हुई दो मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों ने चरमपंथियों के एक ठिकाने से एक एके-47 और एक देसी रायफल बरामद किया.

06:40 (IST)

विभिन्न विपक्षी दलों ने राजद नेता मनोज झा को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव में अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है. मनोज झा आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. मनोज झा राजग उम्मीदवार और जदयू सदस्य हरिवंश के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.