.

बिहार : अब अगर बिना मास्क लगाए निकले तो भरना पड़ेगा जुर्माना

सरकार और प्रशासन के निर्देश के बावजूद लोग बिना मास्क घरों से बाहर निकल रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jul 2020, 09:28:27 AM (IST)

पटना:

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बावजूद इसके कुछ लोग इस खतरनाक वायरस को लेकर अभी भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे. सरकार और प्रशासन के निर्देश के बावजूद लोग बिना मास्क घरों से बाहर निकल रहे हैं. बिहार के दानापुर में बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने थोड़ी सख्ती दिखानी शुरू की है. ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर 50 रुपये का जुर्माना और 10 बार उठक-बैठक लगवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार में सभापति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएम-डिप्टी सीएम ने भी कराई जांच

जैसा कि तस्वीरों में देख सकते हैं कि दानापुर के सगुना मोड़ पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने ऐसे ही लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्हें 50 रुपये जुर्माना और उठक-बैठक भी लगवाया गया. दानापुर के बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि लापरवाह लोगों को फाइन किया जा रहा है.

कोरोना से बचना जरूरी है यही कारण है कि लोगों को बचाने के लिए सरकारी नियम के अनुसार जुर्माना किया जा रहा है. इससे भी जो लोग नही मानेंगे उन पर भी मामला दर्ज किया जाएगा.