.

Bihar-चार सीटों पर NDA आगे, एक-एक सीट पर राजद-निर्दलीय को बढ़त

बिहार विधानसभा उपचुनाव के रूझानों में एनडीए चार सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट निर्दलीय और एक पर राजद को बढ़त मिली है. समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के प्रिंस राज आगे चल रहे हैं तो वहीं किशनगंज से भाजपा की स्वीटी सिंह आगे चल रही हैं

24 Oct 2019, 10:39:17 AM (IST)

पटना:

बिहार विधानसभा उपचुनाव के रूझानों में एनडीए चार सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट निर्दलीय और एक पर राजद को बढ़त मिली है. समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के प्रिंस राज आगे चल रहे हैं तो वहीं किशनगंज से भाजपा की स्वीटी सिंह आगे चल रही हैं। सिमरी बख्तियारपुर और नाथनगर सीट पर जदयू आगे है. बेलहर सीट पर अभी राजद आगे है तो वहीं, सीवान के दरौंदा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Assembly byPoll Election 2019ः गंगोह में कांग्रेस, रामपुर में सपा, इगलास में बसपा व लखनऊ कैंट में भाजपा आगे

इस उपचुनाव को 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस उपचुनाव में जहां एक तरफ एनडीए की तरफ से जदयू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी भी जीत का इंतजार कर रहे हैं. विधानसभा सीट की बात करें तो नाथनगर और सिमरी बख्तियारपुर में महागठबंधन में शामिल दलों ने एक दूसरे के खिलाफ ही उम्मीदवार खड़े कर दिए थे.

-नाथ नगर विधानसभा उपचुनाव में 1458 वोट से जदयू प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।

-बेलहर में पांचवे राउंड में राजद के रामदेव यादव 7958 मतों से आगे चल रहे हैं।

-समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हो रही मतगणना में चौथे राउंड में लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉक्टर अशोक कुमार से 21934 मतों से आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने हरियाणा में प्लान बी पर शुरू की कवायद, जेजेपी को काबू करेंगे बादल

-सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा के चौथे राउंड की मतगणना पश्चात जदयू के अरूण कुमार राजद के जफर आलम से 1865 वोट से आगे चल रहे हैं ।

-दरौंदा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह 1653 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं।

-बेलहर विधानसभा के रुझानों में पहले राउंड में राजद के रामदेव यादव आगे चल रहे हैं।

-समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा के प्रिंसराज आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election update : अनुच्‍छेद 370 के बाद भी भाजपा को जीत के लिए करनी पड़ रही है मशक्‍कत

-पोस्टल बैलेट की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने प्रतिद्वंद्वियों पर बनाई बढ़त।

-किशनगंज में सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती में कुल 9 मत पड़े, जिसमें दो रद हुआ। सभी वोट भाजपा की स्वीटी सिंह को।

-दारौंदा विस उपचुनाव में बैलेट की गिनती शुरू हो गई है।

-सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव- जिला मुख्यालय के जिला स्कूल में मतगणना शुरू ।

-किशनगंज विधानसभा उपचुनाव-54 केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू

यह भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी नहीं मनोहर लाल खट्टर से आगे है कांग्रेस, जानें इसके तीन कारण

-बाका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव- पीबीएस कॉलेज में वोटों की गिनती शुरू। 14 टेबुल पर हो रही गिनती लगभग एक लाख 60 हजार मतों की गिनती होगी।

ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

समस्तीपुर लोकसभा सीट

प्रिंस राज (LJP) का मुकाबला है अशोक कुमार (Congress) से

बेलहर विधानसभा सीट (बांका)

लालधारी यादव (JDU) का रामदेव यादव (RJD) से है मुकाबला

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में कांग्रेस को मिलेगा बहुमत: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

नाथनगर विधानसभा सीट (भागलपुर)

लक्ष्मीकांत (JDU) का मुकाबला है राबिया खातून (RJD) और अजय राय (HAM) से

दरौंदा विधानसभा सीट

अजय सिंह (JDU) का मुकाबला है उमेश सिंह (RJD) और BJP के बागी प्रत्याशी कर्णजीत सिंह से

किशनगंज विधानसभा सीट

स्वीटी सिंह (BJP) का मुकाबला है सईदा बानो (Congress) और AIMIM के कमरुल होदा से

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट

अरुण यादव (JDU) का मुकाबला है जफर आलम (RJD) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के दिनेश निषाद से