UP Assembly byPoll Election 2019ः गंगोह में कांग्रेस, रामपुर में सपा, इगलास में बसपा व लखनऊ कैंट में भाजपा आगे

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. रामपुर में सपा और इगलास में बसपा बढ़त बनाए हुए है. मतगणना में 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. रामपुर में सपा और इगलास में बसपा बढ़त बनाए हुए है. मतगणना में 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है

author-image
Kuldeep Singh
New Update
UP Assembly byPoll Election 2019ः गंगोह में कांग्रेस, रामपुर में सपा, इगलास में बसपा व लखनऊ कैंट में भाजपा आगे

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

UP Assembly byPoll Election 2019 : गंगोह में कांग्रेस, रामपुर में सपा, इगलास में बसपा व लखनऊ कैंट में भाजपा आगे
विधानसभा उपचुनाव, रामपुर, बीजेपी, कांग्रेस, UP Assembly byPoll Election

Advertisment

उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. रामपुर में सपा और इगलास में बसपा बढ़त बनाए हुए है. मतगणना में 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. मतगणना कुल 25 से अधिक चक्र की होगी. उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें लखनऊ की कैंट, सहारनपुर की गंगोह, रामपुर, अलीगढ़ की इगलास, कानपुर की गोविन्द नगर, चित्रकूट की मानिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी की जैदपुर, बहराइच की बलहा, मऊ की घोसी व अम्बेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है.

गंगोह उपचुनाव -चौथा राउंड

नोमान मसूद (कांग्रेस) 12490

किरत सिंह (भाजपा) 8818

चौधरी इंद्रसेन (सपा)8993

चौधरी इरशाद (बसपा)3815 .

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव परिणाम 2019: आज दिख जाएगा 2022 का ट्रेलर? वोटों की गिनती शुरू

रामपुर :-चौथा राउंड सपा आगे

तंज़ीन फ़ातिमा (सपा) 10143 वोट

भारत भूषण गुप्ता (भाजपा) 4316 वोट

अरशद अली गुड्डू (कांग्रेस)630वोट

ज़ुबैर मसूद खान (बसपा)147 वोट.

अलीगढ़ की इगलास तीसरा राउंड पूरा

राजकुमार सहयोगी (भाजपा) 5334

अभय कुमार (बसपा) 7936

उमेश दिवाकर (कांग्रेस) 1034

मुकेश (लोकदल) 206.

बसपा 2602 वोटों से आगे.

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election update : अनुच्‍छेद 370 के बाद भी भाजपा को जीत के लिए करनी पड़ रही है मशक्‍कत

लखनऊ कैंट - दूसरा चक्र

सुरेश तिवारी (भाजपा)1869

कैप्टन आशीष चतुर्वेदी (सपा)837

अरुण द्विवेदी (बसपा) 489

दिलप्रीत (कांग्रेस) 530.

प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट

प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतों की एक राउंड की गिनती हो गयी है.

प्रथम चक्र में बीजेपी के राज कुमार पाल- 2414

सपा के बृजेश वर्मा -935

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने हरियाणा में प्लान बी पर शुरू की कवायद, जेजेपी को काबू करेंगे बादल

कांग्रेस के नीरज त्रिपाठी-905

बसपा रजनीश पटेल- अभी ज्ञात नहीं.

बाराबंकी : तीसरा चक्र पूरा

अम्बरीष रावत (भाजपा) 6744

गौरव रावत (सपा) 12041

तनुज पुनिया (कांग्रेस) 6374

अखिलेश आंबेडकर (बसपा)2405.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी नहीं मनोहर लाल खट्टर से आगे है कांग्रेस, जानें इसके तीन कारण

विधानसभा चुनाव में आज के नतीजे सत्ता पर काबिज भाजपा समेत मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस के भविष्य की दिशा भी तय करेंगे. योगी आदित्यनाथ सरकार के आधा कार्यकाल पूरे होने पर हुए इस चुनाव में सरकार के कामकाज पर मुहर लगेगी तो यह तस्वीर भी साफ होगी कि 2022 में भाजपा के मुकाबले कौन सी पार्टी मैदान भी होगी इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

BJP Rampur Up Assembly bypoll Election
      
Advertisment