.

बिहार में सुशासन और विकास की जीत हुई है, बोले गिरिराज सिंह

बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने जा रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Nov 2020, 04:53:12 PM (IST)

पटना:

बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने जा रही है. राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के प्राप्त परिणामों में एनडीए ने बहुमत के जादुए आंकड़े को पार कर लिया है. बिहार में सत्ताधारी एनडीए ने 125 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि विपक्षी दलों का महागठबंधन भले ही चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर पाया, लेकिन 110 सीटें जीतकर महागठबंधन ने एनडीए को चुनावी मुकाबले में कड़ी टक्कर दी.

21:55 (IST)

नीतीश कुमार ने जनता और पीएम मोदी को सहयोग के लिए किया धन्यवाद.

 

18:44 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे बीजेपी हेडक्वार्टर .

18:23 (IST)

बीजेपी मुख्याल पहुंचे जेपी नड्डा. कार्यकर्ताओं का कर रहे हैं अभिवादन. 

18:17 (IST)

बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल, ढोल नगाड़े से गूंजा माहौल. 

17:52 (IST)

बिहार का जश्न दिल्ली में, थोड़ी देर में पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे. 

17:47 (IST)

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने जीत पर कहा- बिहार में एनडीए की जीत हुई. बिहार में सुशासन की जीत हुई है. पीएम मोदी ने पूरे देश को एक नजर से देखा. पीएम मोदी को गरीबों ने आशीर्वाद दिया है. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. यह विकास की जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत है.

17:35 (IST)

दलाई लामा ने नीतीश कुमार को पत्र लिख कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि बिहार की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में जो भी चुनौतियां हैं, उन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे.

17:24 (IST)

हम आभारी हैं तमाम बिहारवासियों के, जिन्होंने एक बार फिर से एनडीए को जिम्मेदारी दी है। हम बड़ी विनम्रता से इस दायित्व को स्वीकार करते हैं। पार्टी व साथी दलों के कार्यकर्ताओं व सभी समर्थकों का धन्यवाद आइये, एक नया बिहार गढ़ने-रचने में हम सभी साथ मिलकर काम करें।

16:57 (IST)

बीजेपी ने ट्वीट करके भारत को धन्यवाद किया है. हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनावों और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर फिर से भरोसा जताने के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का हार्दिक अभिनंदन.

16:49 (IST)

शाम छह बजे पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर में करेंगे संबोधित. बिहार समेत कई राज्यों में मिली जीत पर होगा जश्न 

16:40 (IST)

उमा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बहुत अच्छा लड़का है. लेकिन बिहार उनके चंगुल से बच गया क्योंकि वो अभी राज्य चलाने लायक नहीं हुए हैं. लालू आखिरकार जंगल राज में बिहार को पीछे धकेलने का काम किया. तेजस्वी यादव लीड कर सकते हैं जब वो बड़े हो जाए. 

16:16 (IST)

अमित शाह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में भाजपा की भारी जीत और विभिन्न राज्यों में उपचुनावों के लिए उन्हें बधाई दी। नड्डा जी और पीएम मोदी के नेतृत्व में, हम सभी पार्टी कार्यकर्ता देश के विकास के लिए समर्पित हैं.

14:03 (IST)

निश्चित तौर पर डाल तो कटी है लेकिन उसके साथ वो भी गिरे हैं और अपने चिराग से भस्म हो गए हैं- जीतनराम मांझी

14:02 (IST)

चिराग पासवान पर जीतन राम मांझी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चिराग ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया. 

13:30 (IST)

जनता ने कांग्रेस-राजद को नकार दिया है, ये उन्हें स्वीकारना चाहिए- गिरिराज सिंह

13:27 (IST)

कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- खिसियाने बिल्ली खंबा नोंचे.

13:27 (IST)

बिहार के चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर सवाल उठाए हैं. 

13:26 (IST)

मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी.

13:20 (IST)

बिहार में एनडीए की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना में जश्न मनाया.

12:55 (IST)

बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है, इसमें कोई भ्रम नहीं है- सुशील मोदी

12:55 (IST)

नीतीश कुमार पर सुशील मोदी ने कहा- भारतीय राजनीति में बहुत कम ऐसे सीएम हैं, जिन पर लोगों ने चौथी बार भरोसा किया.

12:54 (IST)

बिहार में एनडीए की जीत पर सुशील मोदी ने राज्य की जनता को धन्यवाद दिया.

12:22 (IST)

जो हमारा लक्ष्य था कि जदयू को नुकसान हो वो हमने हासिल किया है- चिराग पासवान

11:31 (IST)

हमारा लक्ष्य बीजेपी को बिहार में मजबूत करना था- चिराग पासवान

11:31 (IST)

हमने कुछ नहीं खोया है. 2025 में और राह आसान होगी- चिराग पासवान

11:28 (IST)

चिराग पासवान ने कहा कि हमारे प्रत्याशियों के परफॉर्मेंस बेहतर रहा. मालूम हो कि लोजपा को महज एक सीट मिली है.

11:27 (IST)

2025 के चुनाव के लिए जो जमीन तैयार करना है वह शुरू होगा- चिराग पासवान

11:27 (IST)

अकेले लड़ने की जो ताकत जो LJP ने दिखाई, मजबूती से लड़ा और जो मत प्रतिशत हमें मिला, उसने हमारे मनोबल को बढ़ाया है- चिराग

11:26 (IST)

बीजेपी का मजबूत होना बिहार के लिए जरूरी है- चिराग पासवान

11:26 (IST)

बिहार में चुनाव के नतीजे ने ये साफ कर दिया है कि अपार बहुमत हमारे पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है- चिराग पासवान

11:25 (IST)

बिहार चुनाव के नतीजों की लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

11:00 (IST)

बिहार में जीत के बाद आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में जश्न मनाया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी भी होंगे शामिल.

09:55 (IST)

जदयू ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को 24 घंटे में पटना पहुंचने का आदेश दिया है.

07:59 (IST)

असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM ने 5 सीटें, लोजपा और बसपा ने एक-एक सीट जीती है.

07:58 (IST)

महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने 75 सीट, कांग्रेस ने 19 सीट, भाकपा माले ने 12 सीट, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटें जीती हैं.

07:46 (IST)

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत के बाद पटना में पोस्टर लगाए गए हैं.

07:46 (IST)

बिहार में एनडीए ने 125 सीटें जीतीं, जिनमें से 74 और 43 सीटें क्रमशः बीजेपी और जदयू ने जीती हैं.