.

Bihar Election Live: जेपी नड्डा ने जनता से पूछा- लालटेन जलानी है या LED बल्ब

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के प्रचार में जान फूंक दी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Oct 2020, 10:52:56 AM (IST)

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के प्रचार में जान फूंक दी है. दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में प्रचार में सभी दल जोर-शोर से लगे हैं. नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. इससे पहले चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान 28 अक्टूबर को हो चुका है.

16:15 (IST)

बेगूसराय में रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने जनता से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा, 'आप बताइए- लालटेन जलानी है कि LED बल्ब जलाना है? बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए? लूटराज चाहिए या DBT से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए?'

15:25 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुनावी सभाओं में महिलाओं एवं पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने और उनके सशक्तीकरण के लिये उनकी सरकार द्वारा उठाये गए कदमों को गिनाया और उन पर ‘विश्वास’ रखने और विपक्ष की बातों से ‘गुमराह’ नहीं होने की अपील की.

14:16 (IST)

पटना: रणदीप सुरजेवाला की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुंगेर के लाठीचार्ज और फायरिंग को लेकर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. सुरजेवाला ने कहा, 'हमने सीएम नीतीश कुमार और डीएम सीएम सुशील मोदी को तत्काल निलंबित करने की मांग की. मारे गए व्यक्ति के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए.'

10:57 (IST)

मुंगेर में हुई घटना पर LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'जिम्मेदारी पूरी तरह से मुख्यमंत्री की बनती है, पता करें कि किस के निर्देश पर गोलियां चलीं. किसी ने तो आदेश दिए होंगे. बिना किसी के आदेश के गोली तो नहीं चलेगी.' 

10:52 (IST)

मुंगेर में हुई घटना पर LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, 'जिम्मेदारी पूरी तरह से मुख्यमंत्री की बनती है, पता करें कि किस के निर्देश पर गोलियां चलीं. किसी ने तो आदेश दिए होंगे. बिना किसी के आदेश के गोली तो नहीं चलेगी.' 

10:50 (IST)

मुंगेर की घटना को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. संजय राउत ने कहा, 'मुंगेर में हुई घटना हिंदुत्व पर हमला है अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र या पश्चिम बंगाल में होती थी, तो वहां के राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते थे, लेकिन अब तक न बिहार के राज्यपाल और न ही भाजपा नेता ने कोई सवाल उठाया है.'

10:29 (IST)

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आरक्षण का दांव चला है. उन्होंने कहा, 'जहां तक जनसंख्या का सवाल है, वह जनगणना के बाद ही तय किया जाता है और यह निर्णय हमारे हाथ में नहीं है. हम चाहेंगे कि आरक्षण जनसंख्या के अनुपात में हो, इसके बारे में कोई दूसरी राय नहीं है.'

06:44 (IST)

बिहार के पश्चिम चंपारण के बागाही देवराज में कांग्रेस की एक चुनावी रैली के दौरान स्टेज टूट गया. स्टेज पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी और अखिलेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.