.

Women's Asia Cup 2022: 1 अक्टूबर से महिला एशिया का आगाज, भारत का रहा है दबदबा

महिला एशिया कप 2022 का 1 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. यह टूर्नामेंट बांग्लादेश (Bangladesh) की मेजबानी में खेला जाएगा.

Sports Desk
| Edited By :
28 Sep 2022, 03:35:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप 2022 का 1 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. यह टूर्नामेंट बांग्लादेश (Bangladesh) की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश महिला टीम (Bangladesh Women's Team) और थाईलैंड महिला टीम (Thailand Women's Team) के बीच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) अपने पड़ोसी देश श्रीलंका महिला टीम (Sri Lanka Women's Team) से भिड़ेगी. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा हाईवोल्टेज वाला मुकाबला 7 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Women's Team) के बीच खेला जाएगा.  

महिला एशिया कप में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, मेजबान, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया (Malaysia) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) टीमें शामिल हैं. वहीं अफगानिस्तान की टीम इस साल एशिया कप में शामिल नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: केरल में जब लगे संजू-संजू के नारे, सूर्यकुमार यादव ने ऐसे जीता फैंस का दिल

महिला एशिया कप 2022 के मुकाबले राउंड रॉबिन आधार पर खेले जाएंगे. टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

बता दें कि महिला एशिया कप में भारत का दबदबा रहा है. महिला एशिया कप 2004 में शुरू हुआ था. पहले ही एशिया कप पर भारत ने अपना कब्जा जमाया था. भारत 6 बार एशिया कप का चैंपियन बना है. भारत ने 2004, 2006, 2008, 2012, 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं साल 2018 में बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 3 विकेट से मात देकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता.

महिला एशिया कप पर भारत का दबदबा

साल 2004-  विजेता भारत

साल 2005- विजेता भारत

साल 2006 - विजेता भारत

साल 2008- विजेता भारत

साल 2012- विजेता भारत

साल 2016 - विजेता भारत

साल 2018 -विजेता बांग्लादेश - उप विजेता भारत