.

T-20 World Cup: वर्ल्ड कप की तस्वीर रोमांचक बना रहे ये खिलाड़ी, शामिल हैं आज की वर्ल्ड-11 में 

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी शामिल हैं हमारी आज की क्रिकेट वर्ल्ड-11 की टीम में.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Nov 2021, 11:22:29 AM (IST)

नई दिल्ली :

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में रविवार को भारत की टीम बेशक हार गई  हो लेकिन क्रिकेट के आंकड़े कहते हैं कि अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की हल्की-फुल्की सी उम्मीद बाकी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेटरों के तमाम ऐसे खिलाड़ियों की तरह खेलना होगा, जैसे इस विश्व कप में या इससे कुछ पहले अन्य टीमों की कई खिलाड़ी खेलें हैं. हालांकि साथ में थोड़ी दुआ की भी जरूरत होगी. खैर, दुआ से अलग बात करते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं, जिनकी हम बात कर रहे हैं या जो इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तो जनाब, ये खिलाड़ी हमारी आज की वर्ल्ड-11 में हैं शामिल. जैसा की आप जानते हैं, टी-20 विश्व कप में newsnation.com की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य अपने अनुमान के आधार पर क्रिकेट वर्ल्ड-11 की टीम चुनते हैं. तो पेश है आज की टीम- जोस बटलर, निकोलस पूरन, बाबर आजम, एडियन मकरम, मोईन अली, पैथम निशांका, एरोन फिंच, क्रिस जॉर्डन, राशिद खान, पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ट. 

इसे भी पढ़ेंः भारत की हार के बाद खिलाड़ियों के समर्थन में आए अर्जुन कपूर, बोले- 'उन्हें सांस लेने दें'

1. जोस बटलरः इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाजी हैं जोस बटलर. आस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी के खिलाफ 32 गेंदों पर 71 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद वर्ल्ड-11 में इन्होंने जगह बनाई, जो आज भी बरकरार है.

2. निकोलस पूरनः वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 22 गेंदों पर खेली गई 40 रनों की पारी उन्हें वर्ल्ड-11 में स्थान दिलाती है. पूरन अपने बड़े-बड़े हिट के लिए जाने जाते हैं. 

3. एरोन फिंचः  आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 44 रनों की मजबूत पारी उन्हें आज की वर्ल्ड-11 में स्थान दिलाती है. 

4. एडियन मकरमः साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज अपने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर आगे भी अच्छे फॉर्म में रहने के संकेत दे दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 40 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 26 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे. लो स्कोरिंग मैच में ऐसी तेज तर्रार पारी उन्हें दुनिया की टीम में स्थान दिलाती है. श्रीलंका के खिलाफ भी 19 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है. 

5. बाबर आजमः पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने न केवल भारत के खिलाफ शानदार पारी खेली बल्कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी 47 गेंदों में 51 रन बनाए. बाबर आजम का पिछला रिकॉर्ड भी शानदार है. ऐसे में वर्ल्ड 11 में इनकी जगह तो बनती ही है. 

6. मोईन अलीः इंग्लैंड टीम का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी टी-20 मैच में अपने गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिला चुकी है. पहले मैच में बेहतर गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 55 रनों पर ही समेट दिया. इस मैच में मोईन अली बेहतर गेंदबाजी कर विरोधी टीम को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिसका परिणाम रहा कि पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई. मोईन अली ने इस मैच में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी 18 रन देकर दो विकेट लिए. 

7. जसप्रीत बुमराहः भारत के जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में जाने जाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जहां बल्लेबाज धुआंधार रन बटोर रहे थे लेकिन अकेले बुमराह थे जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और दो विकेट लिए. यही खासियत उन्हें वर्ल्ड 11 में स्थान दिलाती है. 

8. पैथम निशांकाः श्रीलंका बेशक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हार गई हो लेकिन जिस तरह से श्रीलंका के निशंक ने 58 गेंदों पर 72 रन बनाए वह तारीफ के काबिल थे. लंका के 142 रनों में से 72 रन तो निशांका ने ही बनाए. इस पारी ने वर्ल्ड-11 में उन्हें स्थान दिलाया, जो बरकरार है. 

9. क्रिस जार्डनः इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. महत्वपूर्ण समय पर विकेट चटकाकर कई बार टीम को जीत दिला चुके हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 3 विकेट झटके हैं.

10. ट्रेंट बोल्टः न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं. भारत के खिलाफ शानदार तीन विकेट झटकने के बाद आज की वर्ल्ड-11 में स्थान बनता है. 

11. वानेंदु हसरंगाः श्रीलंका बेशक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हार गई लेकिन हसरंगा ने इस वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले ली है. हसरंगा का पुराना रिकॉर्ड भी बहुत जबर्दस्त है.