.

PKL 2018: पटना पाइरेट्स ने हासिल की लगातार पांचवीं जीत, बेंगलुरू बुल्स को 35-32 से हराया

दिल्ली की ओर से रेडर रोहित कुमार ने 13 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर अमित शेरोन ने तीन अंकों को योगदान दिया.

IANS
| Edited By :
26 Nov 2018, 08:03:02 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में यहां रविवार को पटना पाइरेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 35-32 से मात दी. इस सीजन पटना की यह लगातार पांचवीं जीत है जबकि घरेलू लेग में बेंगलुरू की यह दूसरी हार है. बेंगलुरू इस सीजन अपने सारे घरेलू मुकाबले पुणे में खेल रही है. जोन-बी के इस मैच में पटना के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल (11) ने हासिल किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक जवाहर (5) ने दिलाए. नरवाल ने कुल 20 बार रेड लगाने का प्रयास किया. 

दिल्ली की ओर से रेडर रोहित कुमार ने 13 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर अमित शेरोन ने तीन अंकों को योगदान दिया.

और पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग-6: जयपुर पिंक पैंथर्स की तीसरी हार, पुनेरी पल्टन ने 29-25 से हराया 

श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले में शुरुआत से ही पटना की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. पहला हाफ पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा. पटना ने पहले हाफ की समाप्ति पर 23-11 से बढ़त बनाई.

और पढ़ें: PKL-2018 : रोमांचक मैच में गुजरात जाइंट्स ने दबंग दिल्ली से खेला ड्रॉ

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. खासकर मैच के अंतिम क्षणों में मेजबान टीम ने तेजी से अंक अर्जित किए लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए.